Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरी पॉटर के हॉगवर्ट्स की याद दिलाते हैं चीन के अनोखे बुकस्टोर, देख कर रह जाएंगे दंग

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 12:58 PM (IST)

    चीन में अनोखे बुकस्टोर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। उत्तरी चीन के तियानजिन में स्थित झोंगशुगे बुकस्टोर अपनी शानदार वास्तुकला और इंटीरियर क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    तियानजिन का झोंगशुगे बुकस्टोर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन तकनिक और डिजाईन की क्षेत्र में काफी आगे निकल चुका है। चीन की अत्याधुनिक इमारत, जिग-जैग सड़के और मशीने तो दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही रहे हैं। इस सब के बीच चीनी बुकस्टोर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

    CHINA

    उत्तरी चीन के तियानजिन में स्थित एक किताब की दुकान इतनी खूबसूरत है आने-जाने वालों का मन मोह लेती है। इस दूकान में आने वाले लोगों का स्वागत अकॉर्डियन और स्पाइरल सीढ़ी करती हैं।

    इस बुकस्टोर का शानदार इंटीरियर सिर्फ किताबी कीड़ों को ही नहीं बल्कि सेल्फी लवर को भी यहां लाने को मजबूर करता है।

    CHINA

    हैरी पॉटर के हॉगवर्ट्स से तुलना 

    डेटा से पता चलता है कि देश भर में हार्ड-कॉपी किताबों की बिक्री कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर वापस नहीं आ पाई है, इसके बावजूद अधिकारी घरेलू खपत को बढ़ावा देने और ई-कॉमर्स बूम के लिए कोशिश कर रहे हैं।

    BOOK

    फिर भी, पिछले साल जनवरी में एक पब्लिशिंग इंडस्ट्री ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि हाल के सालों में फिजिकल किताबों की दुकानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। अनोखी विशेषताओं वाली किताबों की दुकानों की एक लहर सामने आई है।'

    CHINA BOOK

    तियानजिन का झोंगशुगे बुकस्टोर

    तियानजिन का ये झोंगशुगे बुकस्टोर सितंबर 2024 में खुला था। सोशल मीडिया पर इसकी तुलना हैरी पॉटर के हॉगवर्ट्स से की जा रही है। जो भी इस बुकस्टोर पर जाता है बिना सेल्फी लिए वापस नहीं आ पाता।

    इस बुकस्टोर की खूबसूरती देख टूरिस्ट सेल्फी स्टिक और ट्राइपॉड लिए यहां चले आते हैं। इसकी सेंट्रल सीढ़ियों तीन मंजिला बड़े-बड़े खंभों तक जाती हैं और छत पर मेहराब बनाती हैं। जमीन पर 'फोटो के लिए सबसे अच्छी जगह' लिखे हुए प्रिंट चिपकाए गए हैं।

    BOOK STORE

    इस वजह से आते है लोग 

    बीजिंग के आर्किटेक्ट झेंग शिवेई का कहना है कि चीन में कुछ बुकस्टोर अब ऐसे इंटीरियर बनाने में इन्वेस्ट कर रहे हैं जिनकी तस्वीरें ली जा सकें। पिछले जून में, नानजिंग शहर का एक बुकस्टोर भी टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन गया था।

    बाद में स्टोर में एक नोटिस लगाया गया जिसमें फ्लैश फोटोग्राफी, ट्राइपॉड, घूमने-फिरने और बिना इजाज़त के फोटो शूट पर बैन लगा दिया गया था। लोगों का कहना था कि ऐसा करने से वहां पढने के लिए आए लोगों को परेशानी होती थी।

    BOOKSTORE