Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 बच्चों का पिता, 20 और की तैयारी: चीन के अरबपति की 'सनक'

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 10:58 PM (IST)

    चीन के अरबपति जू बो, डुओयी नेटवर्क के मालिक, 100 बच्चों के पिता हैं और अमेरिका में सरोगेसी से 20 और बच्चों की तैयारी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य अपनी कंपन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    चीन का अरबपति जू बो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के एक अरबपति जू बो ने अपनी कंपनी डुओयी नेटवर्क के माध्यम से वीडियो गेम में अपनी पहचान बनाई है।

    लेकिन उनकी असली पहचान है 100 बच्चों के पिता होने की। अब वह 20 और बच्चों की तैयारी कर रहे हैं, जो अमेरिका में सरोगेसी के माध्यम से पैदा होंगे।

    अरबपति की 'सनक'

    जू बो की इस 'सनक' के पीछे का कारण है उनकी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चों को तैयार करना। उनका कहना है कि वह अपनी 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति अपने देश में पैदा हुए बच्चे को नहीं देना चाहते हैं, बल्कि अमेरिका में पैदा हुए बच्चों को देना चाहते हैं।

    सरोगेसी का इतिहास

    वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, जू बो ने अमेरिका में सरोगेसी के माध्यम से 100 से अधिक बच्चे पैदा किए हैं। उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाला जीवन देना चाहते हैं।

    एलन मस्क और पावेल डुरोव के नक्शे-कदम पर

    जू बो एलन मस्क और पावेल डुरोव के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं। उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को अपने बिजनेस को संभालने के लिए तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने भविष्य में अपने अमेरिकी बच्चों की मस्क के बच्चों से शादी करने के बारे में भी सपना देखा है।

    विरोध और खंडन

    जू बो की इस 'सनक' का विरोध भी हो रहा है। उनकी पूर्व प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि दुनिया भर में उनके 300 बच्चे हैं, हालांकि इस दावे का उनकी कंपनी ने खंडन किया है।