Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में मोदी-पुतिन की मुलाकात, भारत भी आएंगे रूसी राष्ट्रपति; टैरिफ वॉर के बीच और गहरी होगी दोस्ती

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:50 PM (IST)

    क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उशाकोव ने कहा कि यह इस साल उनकी पहली मुलाकात होगी। दिसंबर में पुतिन भारत दौरे पर आएंगे।

    Hero Image
    चीन में मोदी-पुतिन की मुलाकात एससीओ शिखर सम्मेलन में मिलेंगे दोनों नेता (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने शुक्रवार को बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी और पुतिन दोनों 31 अगस्त से एक सितंबर तक एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे।

    पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात

    उशाकोव ने पत्रकारों से कहा, ''एससीओ प्लस बैठक के ठीक बाद हमारे राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।'' उन्होंने कहा कि यह इस साल उनकी पहली मुलाकात होगी। हालांकि, वे नियमित रूप से फोन पर संपर्क में रहे हैं।

    दिंसबर में भारत दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति पुतिन

    उन्होंने कहा, ''हमारे देश एक विशेष रणनीतिक साझेदारी से बंधे हैं।'' इस संबंध में एक प्रासंगिक बयान दिसंबर 2010 में पारित किया गया था, जिसका अर्थ है कि इस वर्ष तब से 15वीं वर्षगांठ है। विशेष रूप से महत्वपूर्ण बात यह है कि दिसंबर में हमारे राष्ट्रपति की आगामी भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।''

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के लगेगा 440 बोल्ट का झटका! मोदी-चिनफिंग-पुतिन की तिकड़ी ने बना लिया खास प्लान? दुनिया देखेगी भारत की ताकत

    यह भी पढ़ें- 'क्या तुमने मेरा होमवर्क किया', जब पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से पूछा ये सवाल; बातचीत का Video वायरल