VIDEO: सामने से निकले पीएम मोदी और पुतिन, टकटकी लगाए रह गए शहबाज शरीफ; Pak की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान एससीओ शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात हुई। इस बीच पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ हाथ बांधे एक कोने में खड़े रहे और पीएम मोदी और पुतिन को बात करते हुए देखते रहे। यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। आज पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति के इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहीं।
इस बीच एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान भी एससीओ का हिस्सा है, ऐसे में पाकिस्तानी पीएम सहबाज शरीफ भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान हाल में वह भी मौजूद थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उनको भी उम्मीद ना थी।
टकटकी लगाए रह गए शहबाज शरीफ
सोमवार को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से बात करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान शहबाज शरीफ हाथ बांधे हुए एक कोने में खड़े दिखे। सबसे ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तानी पीएम से ना कोई बात का रहा था और ना ही कोई उनके आपपास खड़ा था। जब पीएम मोदी रूसी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आगे बढ़ रहे थे, पाकिस्तान के पीएम केवल टकटकी लगाए देखते रह गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping had a candid interaction as the world leaders arrived at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China. pic.twitter.com/d3wzxh833d
— ANI (@ANI) September 1, 2025
जब तीनों विश्व नेता चले साथ
जानकारी दें कि ये वाकया ऐसे समय पर हुआ, जब एससीओ सदस्य देशों के नेता तियानजिन में एक साथ फोटो सेशन के लिए खड़े थे। इससे ठीक पहले ही पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग की तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में तीनों विश्व नेताओं के बीच एक दुर्लभ हल्के-फुल्के पल को कैद किया गया था।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो को साझा किया। उन्होंने इस दौरान लिखा कि तियानजिन में बातचीत जारी है! SCO शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान। वहीं, पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के साथ दो तस्वीरों को साझा किया। जिसमें दोनों नेता हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।