Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के भारत लौटते ही चीन में लगा पाकिस्तानी नेताओं का जमावड़ा, मुनीर ने भी डाला डेरा; आखिर क्या है माजरा?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:11 PM (IST)

    शंघाई में हुए SCO समिट में पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ समेत कई नेताओं ने भाग लिया। पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुईं वहीं मोदी ने शहबाज को नजरअंदाज किया। समिट के बाद शहबाज चीन के दौरे पर गए जिसके बाद पाक आर्मी चीफ मुनीर भी पहुंचे और उन्होंने शी चिनफिंग से मुलाकात की।

    Hero Image
    शहबाज का दौरा और पाकिस्तान की असली ताकत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 1 सितंबर को चीन के शंघाई में SCO समिट का समापन हुआ। इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा कई बड़े नेताओं ने शिरकत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समिट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पीएम मोदी का दबदबा साफ दिख रहा है। चाहे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हाथ मिलाना और हंसी-मजाक करना हो या फिर पुतिन के साथ गले लगना और गाड़ी में साथ जाना, सभी वीडियो और फोटो ने दुनिया का ध्यान खींचा।

    पीएम मोदी ने शहबाज को किया नजरअंदाज

    इस बीच एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें पीएम मोदी और पुतिन बात करते नजर आ रहे हैं और पीछे शहबाज शरीफ अकेले खड़े दिख रहे थे। पीएम मोदी ने शहबाज को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था।

    इस समिट के बाद पीएम मोदी भारत लौट आए हैं, लेकिन पाकिस्तानी पीएम अभी भी चीन में हैं और वह छह दिवसीय दौरे पर वहां गए हैं। उनके पीछे-पीछे सोमवार को पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर चीन पहुंच गए।

    मुनीर ने की चिनफिंग से मुलाकात

    मुनीर ने चीन पहुंचकर शहबाज शरीफ की सारी लाइमलाइट एक झटके में छीन ली और उन्होंने शी चिनफिंग से मुलाकात भी की है। मंगलवार को शहबाज शरीफ ने शी चिनफिंग के साथ बीजिंग के ग्रेट हॉल में मुलाकात की, इस दौरान भी मुनीर उनके साथ ही नजर आए।

    इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्र की स्थिति, रणनीतिक सहयोग और अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। इस मौके पर न सिर्फ मुनीर बल्कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार भी मौजूद थे।

    शहबाज ने भर-भरकर की चिनफिंग की तारीफ

    चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान शहबाज शरीफ ने शी चिनफिंग की भर-भरकर तारीफ की और उन्हें ताकत और स्थिरता का प्रतीक बताया। शहबाज ने कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती अटूट है और दोनों 'Iron Brothers' हैं, जो साझा विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शहबाज शरीफ के पास ही पाक आर्मी चीफ मुनीर भी बैठे दिखाई दे रहे हैं। बता दें, मुनीर ने भी सोमवार को SCO की बैठक में हिस्सा लिया और इसके साथ ही वो पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ बन गए जिसने SCO सम्मेलन में हिस्सा लिया हो।

    क्यों मनाया जाता है विक्ट्री डे परेड?

    इससे दुनिया को एक बार फिर पता चल गया कि आखिर पाकिस्तान में असली पावर किसके पास है। माना जा रहा है कि बुधवार को चीन में आयोजित हो रहे विक्ट्री डे परेड में भी मुनीर हिस्सा लेंगे। विक्ट्री डे परेड दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार का जश्न मनाने के लिए हर साल 3 सितंबर को चीन में मनाया जाता है।

    Video: 'हर पाकिस्तानी बाल्टी में भर लें बाढ़ का पानी', रक्षा मंत्री का 'ज्ञान' सुनकर माथा पीट लेंगे आप