Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोल्ड वॉर और धमकियां नहीं चलेंगी...', SCO समिट में चीन की ट्रंप को खरी-खरी; क्या बोले राष्ट्रपति चिनफिंग?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:44 AM (IST)

    चीन के तियानजिन शहर में SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एक मंच पर दिखे। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने SCO के सदस्यों से साझा हितों पर काम करने की अपील की और डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब कोल्ड वॉर या धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टकराव का विरोध करने की बात कही।

    Hero Image
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया करारा जवाब। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, तियानजिन। चीन के तियानजिन शहर में दुनिया के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है। SCO शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एक ही मंच पर नजर आए। इस सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। वहीं, SCO के मंच से चीनी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शी चिनफिंग ने साफ कहा है कि अब कोल्ड वॉर या किसी भी तरह की कोई धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शी चिनफिंग ने SCO के सभी सदस्यों से साझा हितों (Mutual Benefit) पर काम करने की अपील की है।

    चिनफिंग ने दिया ट्रंप को करारा जवाब

    चीनी समाचार चैनल ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति ने कहा, "शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सभी सदस्यों ने इस संगठन के विकास में अहम भूमिका निभाई है। आज इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े संगठनों में होती है।"

    शी चिनफिंग ने कहा-

    हमें कोल्ड वॉर की मानसिकता का विरोध करना होगा। यहां टकराव और धमकियों की कोई जगह नहीं है।

    ट्रंप के टैरिफ पर साधा निशाना

    चीनी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोज किसी न किसी देश को टैरिफ की धमकी देते नजर आते हैं। अमेरिकी अदालत ने भी ट्रंप के टैरिफ को "गैरकानूनी" करार दिया है। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर भारत पर भी 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- पुतिन-चिनफिंग से PM मोदी की मुलाकात पर अमेरिका को लगी मिर्ची, ट्रंप के चेले ने उगला जहर

    यह भी पढ़ें- 'तो अमेरिका बर्बाद हो जाएगा...', टैरिफ को लेकर अमेरिकी अदालत पर फूटा ट्रंप का गुस्सा

    comedy show banner