ट्रंप टैरिफ से बौखलाया चीन, जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी
अमेरिका द्वारा ईरान से व्यापार पर 25% टैरिफ लगाने से चीन बौखला गया है। चीन ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है, क्योंकि उसके हित प्रभावित हो रहे हैं। व ...और पढ़ें

ट्रंप टैरिफ से बौखलाया चीन।
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई की तपिश अभी शांत भी नहीं हुई थी कि ट्रंप द्वारा ईरान से कारोबार पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से चीन बौखला उठा है। दोनों ही मामलों में चीन के हित सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अब चीन ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन अपने हितों की रक्षा के लिए वैध और कानूनी अधिकारों का प्रयोग करेगा। ईरान से कारोबार पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद चीन पर मौजूदा 57.5 प्रतिशत टैरिफ बढ़कर 70 प्रतिशत से भी ज्यादा हो जाएगा।
इंटेलिजेंस फर्म केप्लर के डाटा के अनुसार, चीन ने पिछले साल वेनेजुएला से रोजाना लगभग 400,000 बैरल तेल बहुत सस्ती कीमतों पर आयात किया। वेनेजुएला में चीन ने 106 अरब डॉलर का निवेश कर रखा था। चीन ने पिछले साल औसतन रोजाना 1.38 मिलियन बैरल ईरानी तेल भी खरीदा, जो कुल ईरानी तेल उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत था।
सरकार के हालिया स्टैटिस्टिकल बुलेटिन के अनुसार, 2024 में ईरान में चीन का कुल निवेश 4.5 अरब डॉलर था, जो एक साल पहले की तुलना में 14.7 प्रतिशत ज्यादा है। चीन ने पिछले 11 महीनों में ईरान से आयात घटाया है। चीन ने इस साल ईरान से 2.9 अरब डॉलर का सामान खरीदा है, जबकि 2018 में ये आयात 21 अरब डॉलर का था।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।