Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के दौरे से पहले जापान ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा, US नहीं जाएंगे ट्रेड नेगोशिएटर

    पीएम मोदी जापान के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं जहाँ उनके स्वागत की पूरी तैयारी है। उनके आगमन से ठीक पहले जापान के ट्रेड नेगोशिएटर रयोसेई अकाज़ावा ने अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया जहाँ 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप दिया जाना था।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप दिया जाना था (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी दो दिवसीय जापान दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। जापान में पीएम के स्वागत के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। उधर पीएम मोदी के पहुंचने से ऐन पहले जापान के ट्रेड नेगोशिएटर रयोसेई अकाज़ावा ने अपना अमेरिका का दौरा आखिरी समय में रद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरे में जापान द्वारा अमेरिका को 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप दिया जाना था। इसमें दोनों देशों के बीच लाभ के बंटवारे की औपचारिक रूप से पुष्टि की जानी थी। लेकिन ऐन वक्त पर इस दौरे को रद कर दिया गया है। जापानी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ बिंदुओं पर चर्चा शेष है।

    ट्रंप के बड़बोलेपन से नाराज जापान

    अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इसके पहले जापान के 550 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। यह निवेश वास्तव में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को कम करने के लिए था। इस निवेश के बदले में अमेरिका ने जापान पर लगने वाले 25 फीसदी के टैरिफ को घटाकर 15 फीसदी कर दिया था।

    लेकिन ट्रंप ने एक बार कह दिया था कि अमेरिका निवेश के लाभ का 90 फीसदी अपने पास रखेगा। जापान में इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि निवेश से मिलने वाला लाभ पारस्परिक होगा। जापान ने बार-बार अमेरिका से टैरिफ के कार्यकारी आदेश में संशोधन करने का अनुरोध किया था।

    जापान ने कहा है कि अमेरिकी पक्ष के साथ समन्वय के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कुछ बिंदुओं पर चर्चा की जानी आवश्यक है, इसलिए यह दौरा रद्द कर दिया गया है। यह भी तय नहीं है कि यह विजिट रिशेड्यूल की जाएगी या नहीं।

    यह भी पढ़ें- भारत में इन जापानी कंपनियों की धाक! कोई कार-बुलेट ट्रेन तो कोई भारतीय स्टॉर्टअप में निवेश से कर रहा कमाई