'दशकों से नर्क जैसी जिंदगी जी रहे लोग', ट्रंप ने ईरान में लोकतंत्र की बहाली पर और क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों और हिंसा पर तेहरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान अपनी जनता पर अत्य ...और पढ़ें
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने तेहरान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान अपनी ही जनता पर हिंसा जारी रखता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने साफ कहा, "तेहरान को बेहतर व्यवहार करना चाहिए।"
ट्रंप डेट्रॉइट में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे व्हाइट हाउस लौटकर ईरान की पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे और मौतों के सटीक आंकड़े जुटाएंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर हो रही हिंसा और कथित फांसी की खबरों पर गहरी चिंता जताई है।
'ईरान में लोकतंत्र' को लेकर क्या बोले ट्रंप?
जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या वे ईरान में लोकतंत्र देखना चाहते हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "आदर्श रूप से हम इसे देखना चाहेंगे। हम नहीं चाहते कि लोग मारे जाएं और हम इन लोगों के लिए थोड़ी आजादी चाहते हैं। ये लोग लंबे समय से नर्क जैसी जिंदगी जी रहे हैं।"
ट्रंप ने आगे कहा कि उनके कुछ दोस्त पहले ईरान में निवेश करते थे और वहां सब कुछ अच्छा था। लोग अच्छे थे, यहां तक कि नेतृत्व भी ठीक था, लेकिन अब हालात बदतर हो गए हैं। उन्होंने ईरानी जनता के लिए सहानुभूति जताते हुए कहा कि वे इस तरह की क्रूरता नहीं देखना चाहते है।
ईरान को सीधा अल्टीमेटम
ट्रंप ने ईरान की ओर से अमेरिकी हमलों पर जवाबी कार्रवाई की धमकी पर तंज कसते हुए कहा, "ईरान ने पिछली बार भी ऐसा कहा था, जब मैंने उनकी न्यूक्लियर क्षमता को उड़ा दिया था, जो अब उनके पास नहीं है। इसलिए उन्हें बेहतर व्यवहार करना चाहिए।"
उन्होंने ईरान के नेतृत्व को संदेश दिया कि उन्हें मानवता दिखानी चाहिए। ट्रंप ने कहा, "अगर वे हजारों लोगों को मारना शुरू कर देते हैं और अब आप मुझे फांसी की बात बता रहे हैं, तो देखते हैं कि आप यह कैसे करते हैं। यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।