Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार हमास ने टेक दिए घुटने... इजरायल से समझौते के लिए भरी हामी, बंधकों को छोड़ने के लिए भी तैयार

    गाजा पर इजरायल के दबाव के बाद हमास ने 60 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है जिसमें आधे बंधकों को रिहा करने की बात कही गई है। इजरायली मीडिया ने प्रस्ताव की पुष्टि की है लेकिन इजरायल की प्रतिक्रिया आनी बाकी है। मिस्त्र के सूत्रों के अनुसार यह समझौता अमेरिकी दूत की योजना के अनुरूप है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:16 AM (IST)
    Hero Image
    हमास ने इजरायल को 60 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा पर संपूर्ण कब्जे की तैयारी कर रहे इजरायल के दबाव का असर रंग लाता नजर आ रहा है। फलस्तीन में आंदोलन का झंडा बुलंद करने वाले हमास ने इजरायल को 60 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया है। साथ ही उसने आधे बंधकों को भी रिहा करने की बात कही है। बदले में इजरायल को भी जेलों में बंद कुछ फलस्तीनी छोड़ने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायली मीडिया ने हमास का प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है, लेकिन इजरायल की तरफ से अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आप की तरह मुझे भी मीडिया से जानकारी मिली है और इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि हमास भयानक दबाव में है।

    मिस्त्र के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये समझौता अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकोफ की पूर्व में सुझाई योजना के अनुरूप है, जिसे इजरायल स्वीकार कर चुका है। मध्यस्थों ने काहिरा में हमास प्रतिनिधियों, कतर के प्रधानमंत्री अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सीसी के साथ बैठक की और नए प्रस्ताव पर चर्चा की।

    गाजा छोड़कर भाग रहे फलस्तीनी

    इजरायल की ओर से जमीनी हमले के डर से हजारों फलस्तीनी गाजा सिटी के पूर्वी इलाकों में अपने घरों को छोड़कर तबाह हुए इलाके के पश्चिम और दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। बेत लाहिया में फलस्तीनी आश्रय प्रबंधक अहमद महेसेन ने कहा कि हाल के दिनों में 995 परिवार इस क्षेत्र को छोड़कर दक्षिण की ओर चले गए हैं।

    फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ताजा इजरायली हमले में 60 लोगों की मौत हुई है। गाजा में 22 महीने से चल रहे युद्ध में 62,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। सोमवार सुबह सहायता प्राप्त करने की कोशिश में सात फलस्तीनी मारे गए। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान कुपोषण और भूख से पांच और फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। इस तरह, 7 अक्टूबर, 2023 के बाद से अब तक 263 लोगों की भूख से मौत हुई है, जिसमें 112 बच्चे भी शामिल हैं।

    ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों का वीजा रद किया

    इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने फलस्तीनी प्राधिकरण में ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों के वीजा रद कर दिए हैं। यह कदम कैनबरा द्वारा फलस्तीनी राज्य को मान्यता देने और एक इजरायली सांसद का वीजा रद करने के निर्णय के बाद उठाया गया है।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- गाजा युद्ध खत्म करने के लिए इजरायल में प्रदर्शन, नेतन्याहू सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग