हमास ने हथियार नहीं डाले तो गाजा पर कब्जा करेगी सेना, इजरायल ने दे दिया अल्टीमेटम
इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने कहा है कि हमास के हथियार न डालने की स्थिति में इजरायली सेना चरणबद्ध तरीके से पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करेगी और वहां का नियंत्रण बरकरार रखेगी। स्मोट्रिच सरकार में शामिल अति दक्षिणपंथी दल के नेता हैं। इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बताया है कि जिन दो बंधकों के शव मिले हैं

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने कहा है कि हमास के हथियार न डालने की स्थिति में इजरायली सेना चरणबद्ध तरीके से पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करेगी और वहां का नियंत्रण बरकरार रखेगी। स्मोट्रिच सरकार में शामिल अति दक्षिणपंथी दल के नेता हैं।
महिलाएं, बच्चे भुखमरी की चपेट में
संयुक्त राष्ट्र का खाद्य कार्यक्रम चलाने वाली एजेंसी ने कहा है कि गाजा में खाद्यान्न उपलब्धता को लेकर बुरे हालात हैं। वहां पर सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे भूख और कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। उन्हीं पर भुखमरी का ज्यादा खतरा है।
गाजा सिटी में दो बंधकों के शव मिले
गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी में छिड़ी आमने-सामने की लड़ाई के बीच इजरायली सेना को दो बंधकों के शव मिले हैं। इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि बंधकों की रिहाई न हुई तो गाजा सिटी पर रात-दिन, हर समय बिना रुके हमले होंगे। इस बीच सेना ने दोपहर के कुछ घंटे हमले रोकने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है, अब हमास लड़ाकों का सुराग मिलने पर किसी भी समय हमला होगा।
शुक्रवार को इजरायली सेना की कार्रवाई में मारे गए लोगों को मिलाकर गाजा में अक्टूबर 2023 से अब तक मरे कुल फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 63 हजार से अधिक हो गई है। ताजा कार्रवाई में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं की गई है।
दो बंधकों के शव मिले
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बताया है कि जिन दो बंधकों के शव मिले हैं उनमें से एक का नाम इलान वेस है और वह किबुज बीरी शहर के रहने वाले थे। इसके अतिरिक्त अज्ञात पहचान वाले शख्स का शव भी मिला है।
हमास ने कई बंदियों मार डाला
माना जा रहा है कि इलान की मौत सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले वाले दिन ही हो गई थी। हमास उनके शव को पास रखे हुए था। 55 वर्षीय इलान की पत्नी शीरी और बेटी नोगा का भी हमास ने अपहरण किया था लेकिन नवंबर 2023 में हुए समझौते के तहत उनकी रिहाई हो गई थी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक हमारे सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमारे लिए वे जीवित और मृत, दोनों ही तरह से महत्वपूर्ण हैं।
हमास ने 251 लोगों को इजरायल से अगवा किया था
विदित हो कि 2023 में हमास ने 251 लोगों को इजरायल से अगवा किया था, इनमें से 140 जीवित और 10 के शव इजरायल को मिल चुके हैं। बाकी बंधकों में 20 के ही जीवित होने की उम्मीद है। बंधकों के परिवारीजन गाजा में युद्धविराम की मांग कर रहे हैं जिससे बंधकों की सुरक्षित वापसी की स्थितियां बनें लेकिन सरकार उनकी मांग से सहमत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।