Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान के लोगों को इजरायल की नई चेतावनी, ताबड़तोड़ हमलों में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत; पढ़ें युद्ध की बड़ी बातें

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:17 AM (IST)

    Iran-Israel conflict ईरान और इजरायल के बीच तनाव अब जंग में बदल गया है जिसमें अमेरिका इजरायल का समर्थन कर रहा है। इजरायल ने ईरान पर दर्जनों मिसाइलों से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Iran-Israel conflict ईरान और इजरायल ने तेज हुई जंग। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान-इजरायल (Iran-Israel conflict) में अब तनाव जंग में बदल गया है। खुद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने खुलकर बोल दिया है कि अब जंग शुरू हो चुकी है। इस बीच अमेरिका ने भी इजरायल का समर्थन करते हुए ईरान पर हमले की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की ईरान को धमकी के बीच बुधवार रात इजरायल ने ईरान पर जमकर हमला बोला है। इजरायल ने ईरान पर दर्जनों मिसाइलों से हमला कर दिया। तेहरान में कई धमाके भी सुने गए और कई लोगों के मरने की खबर भी मिली है। 

    ईरान-इजरायल के बढ़ते संघर्ष में कई बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं, आइए जानते हैं...

    • ईरान के सीजफायर से इनकार के बाद इजरायल (Iran-Israel conflict) ने अपने हमले और तेज कर दिए हैं। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि उसने ईरानी राजधानी तेहरान पर फिर हमले शुरू कर दिए हैं। 
    • इसी के साथ इजरायल ने ईरान के दो गांवों अराक और खोंदब के निवासियों को चेतावनी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि दोनों जगह बड़े हमले होने वाले हैं और उससे पहले वो यहां से निकल जाएं।
    • उधर, ईरान ने भी देर रात इजरायल पर ढेरों मिसाइलों से हमले किए, जिसके चलते पूरे इजरायल में सायरन बजने शुरू हो गए। हालांकि, इजरायल ने कहा कि उसने ईरान की कई मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है। 
    • इजरायल और ईरान की जंग के बीच गुरुवार को ईरान से सफलतापूर्वक निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों को लेकर पहला विमान दिल्ली पहुंच गया। इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र शामिल थे। सभी भारतीय नागरिकों को इंडिगो की फ्लाइट 6ई 9487 से दिल्ली लाया गया। 
    • इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने ट्रंप के आत्मसमर्पण के आह्वान को खारिज कर दिया और चेतावनी दी कि यदि अमेरिका ने ईरान-इजराइल संघर्ष में हस्तक्षेप किया तो उसे बड़ा नुकसान होगा। 
    • बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच अब तक का सबसे बुरा संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब इजरायली सेना ने ये कहने हुए ईरान पर हमला बोला कि तेहरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब है। इजरायल ने इस मिशन को ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया।
    • इजरायल ने ईरान पर कई बार हमले बोले और अब तक ईरान के 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
    • ऑपरेशन लॉन्च करने से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने इसे परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को भांपते हुए शुरू किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम इन खतरों को दूर करने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं।

    अमेरिका भी ईरान पर हमला करने की तैयारी में

    दूसरी ओर ट्रंप भी अब इस जंग में कूदने की तैयारी में हैं। ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वो कुछ बड़ा करने वाले हैं, जिससे ईरान को पछतावा होगा। दरअसल, ट्रंप ने ईरान को बिना शर्त सरेंडर करने को कहा था।

    ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका किसी भी समय ईरान पर हमले की संभावना के लिए तैयारी कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी भी विकसित हो रही है और बदल सकती है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कुछ लोगों ने इस हफ्ते के अंत में हमले की संभावित योजनाओं की ओर इशारा किया है।