Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ धमकी देते रह गए ट्रंप... ईरान में दमन की कार्रवाई के बाद ठंडा पड़ने लगा विरोध प्रदर्शन

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 11:56 PM (IST)

    ईरान में दमनकारी कार्रवाई के बाद विरोध प्रदर्शन शांत पड़ रहे हैं, जबकि और गिरफ्तारियां हुई हैं। अमेरिका ने हस्तक्षेप की धमकी दी है, लेकिन ट्रंप ने कहा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    एक मौलाना ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के लिए मौत की सजा की मांग की है (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में दमन की कार्रवाई ने विरोध प्रदर्शनों को काफी हद तक ठंडा कर दिया है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को और गिरफ्तारियों की सूचना दी। ये गिरफ्तारियां अमेरिका द्वारा हस्तक्षेप की धमकियों के बीच हुई हैं। एक मौलाना ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के लिए मौत की सजा की मांग की है और ट्रंप को सीधे तौर पर धमकी दी है।

    वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को यह कहने के बाद से अमेरिकी हमले की आशंकाएं कम हो गई हैं कि उन्हें बताया गया है कि ईरान में हत्याओं की संख्या कम हो रही है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप और उनकी टीम ने तेहरान को चेतावनी दी है कि अगर और खून-खराबा हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लीविट ने कहा कि ट्रंप को पता है कि 800 निर्धारित फांसी की सजाएं रोक दी गई हैं। राष्ट्रपति अपने सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। ईरान में बढ़ती महंगाई को लेकर 28 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसकी अर्थव्यवस्था प्रतिबंधों से पंगु हो गई है। ये 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ईरान पर शासन कर रहे धार्मिक प्रतिष्ठान के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गए हैं।

    एक्सियोस ने बताया कि इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी के निदेशक डेविड बार्निया ईरान की स्थिति पर बातचीत के लिए शुक्रवार को अमेरिका पहुंचे। समाचार एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी सेना क्षेत्र में अतिरिक्त रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं भेज रही है, ताकि ट्रंप के हमले के आदेश की स्थिति में तैयार रहे। अमेरिका सेना के केंद्रीय कमान ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

    पुतिन ने नेतन्याहू और पेजेश्कियन से की बातरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन से फोन पर चर्चा की और कहा कि मास्को इस क्षेत्र में मध्यस्थता करने को तैयार है।

    क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने नेतन्याहू के साथ बातचीत में पश्चिम एशिया में स्थिरता बढ़ाने के लिए अपने विचार रखे और सभी इच्छुक देशों की भागीदारी के साथ मध्यस्थता के प्रयासों को जारी रखने और रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने के लिए रूस की तत्परता व्यक्त की। वह पेजेश्कियन के साथ हुई बातचीत का विवरण बाद में उपलब्ध कराएगा।

    (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)