Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान में अबतक 648 लोगों की मौत, 10 हजार से ज्यादा गिरफ्तार; कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 08:04 AM (IST)

    Iran Death Toll: ईरान में भड़की हिंसा में अब तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है, अमेरिकी मानवाधिकार एजेंसी ने यह आंकड़ा साझा किया है। नॉर्वे के IHR के अनु ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ईरान में प्रदर्शनकारियों की भीड़। फोटो - रायटर्स

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में भड़की हिंसा की लपटें लगातार तेज हो रही हैं। ईरानी हिंसा में अब तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मौत के आंकड़े अभी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

    अमेरिका आधारित मानवाधिकार समाचार एजेंसी ने मृतकों की संख्या साझा की है। इन्हें अब तक का सबसे सटीक आंकड़ा माना जा रहा है। अमेरिका की ये समाचार एजेंसी ईरान में कई एक्टिविस्ट से जुड़ी है, जिन्होंने मृतकों की संख्या 600 से अधिक होने की पुष्टि की है।

    हिंसा पर काबू पाने के लिए ईरानी सरकार ने इंटरनेट समेत फोन कॉल पर भी पाबंदी लगा दी है। वहीं, ईरान की सरकार ने मृतकों और घायलों की संख्या की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    Iran Protest (4)

    ईरान में प्रदर्शनकारियों की भीड़। फोटो - रायटर्स

    6000 लोगों के मारे जाने की आशंका

    ईरान में भड़की हिंसा और मृतकों की बढ़ती संख्या पर कई संस्थानों ने चिंता जताई है। नॉर्वे के गैर-सरकारी संगठन ईरान मानावाधिकार (IHR) के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान 648 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 9 नाबालिग भी शामिल हैं। इसके अलावा हजारों लोग घायल हैं। ऐसे में मुमकिन है कि ईरान में मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। IHR का कहना है कि हिंसा में लगभग 6000 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

    IHR के अनुसार,

    ईरान में इंटरनेट ठप पड़ा है। ऐसे में सटीक आंकड़े पेश करना मुश्किल हो गया है। ईरानी सरकार ने 10000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ईरान में भारी संख्या में हो रही मौतों के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कर्तव्य है।

    Iran Protest (5)

    ईरान में प्रदर्शनकारियों की भीड़। फोटो - रायटर्स

    तेहरान में लगा लाशों का ढेर

    ईरान में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। गुरुवार को AFP के वीडियो में तेहरान के मुर्दाघर के बाहर दर्जनों शव देखने को मिले थे। 

    (समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'अभी छोड़ दो ईरान', अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी