Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो अमेरिकी ठिकानों पर करेंगे हमला', ट्रंप की धमकियों के बाद ईरान की पड़ोसियों को चेतावनी

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 08:40 PM (IST)

    ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है। ईरान ने कहा है कि यदि अमेरिका उस पर हमला करता है, तो वह अमेर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शन। (रॉयटर्स)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में जारी प्रदर्शनों के बीच, राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की धमकियों को देखते हुए तेहरान ने अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने वाले पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है कि अगर वॉशिंगटन हमला करता है तो वो भी अमेरिकी ठिकानों पर जवाबी हमला करेंगे। एक सीनियर ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को ये जानकारी दी।

    तीन राजनयिकों ने कहा कि कुछ कर्मियों को इलाके के मुख्य अमेरिकी एयर बेस छोड़ने की सलाह दी गई थी, हालांकि पिछले साल ईरानी मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले हुई सैनिकों की बड़े पैमाने पर निकासी के कोई तत्काल संकेत नहीं थे।

    विरोध प्रदर्शनों में 2600 से ज्यादा लोगों की मौत

    ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दखल देने की बार-बार धमकी दी है, जहां मानवाधिकार समूहों ने कहा कि धार्मिक शासन के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन में 2600 से अधिक लोग मारे गए हैं।

    एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने ईरान में दखल देने का फैसला किया है, हालांकि इस कर्रवाई का दायरा और समय अभी भी स्पष्ट नहीं है।

    तीन राजनयिकों ने रॉयटर्स को बताया कि कुछ कर्मियों को बुधवार शाम तक कतर में अमेरिकी सेना के अल उदीद एयर बेस को छोड़ने की सलाह दी गई थी।

    ट्रंप ने दी ईरान में दखल की धमकी

    बता दें कि ट्रंप कई दिनों से ईरान में खुले तौर पर दखल देने की धमकी दे रहे हैं, हालांकि बिना कोई खास जानकारी दिए। मंगलवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कसम खाई कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देता है तो बहुत बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर वे उन्हें फांसी देते हैं, तो आप कुछ चीजें देखेंगे। उन्होंने मंगलवार को ईरानियों से विरोध जारी रखने और संस्थानों पर कब्जा करने का भी आग्रह किया।

    '...तो अमेरिकी ठिकानों पर करेंगे हमला'

    ईरानी अधिकारियों ने कहा कि तेहरान ने क्षेत्र के अमेरिकी सहयोगियों से वॉशिंगटन को ईरान पर हमला करने से रोकने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि तेहरान ने सऊदी अरब और यूएई से लेकर तुर्किए तक, कहा कि अगर अमेरिका ईरान को निशाना बनाता है, तो उन देशों में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया जाएगा।

    (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'ईरान तुरंत छोड़ दें', भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी