US Air Strikes: अमेरिका की कार्रवाई से बौखलाया आतंकी संगठन, इराक में अल-हरिर एयरबेस को निशाना बनाया
US Air Strikes अमेरिकी सेना द्वारा इराक-सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का अब आतंकवादी संगठन इस्लामी प्रतिरोध ने जवाब दिया है। आतं ...और पढ़ें

रायटर, काहिरा। US Air Strikes: अमेरिकी सेना द्वारा इराक और सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का अब आतंकवादी संगठन इस्लामी प्रतिरोध ने जवाब दिया है। आतंकवादी संगठन ने उत्तरी इराक में स्थित अल-हरिर एयरबेस को निशाना बनाया है।
अमेरिकी सेना करती है एयरबेस का इस्तेमाल
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, इस एयरबेस का इस्तेमाल अमेरिकी सेना द्वारा किया जाता है। आतंकवादी संगठन इस्लामी प्रतिरोध ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान से जुड़े लक्ष्यों के खिलाफ इराक और सीरिया में कार्रवाई की, जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है।
अमेरिका ने लिया जॉर्डन अटैक का बदला
बता दें कि अमेरिका ने जॉर्डन में अपने सैन्य बेस पर हुए हमला का बदला शुक्रवार को ले लिया है। अमेरिका ने इराक और सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में मिलिशिया ग्रुप के छह लड़ाके मारे गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।