Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान के मिसाइल अटैक के बाद नेतन्याहू की कार्रवाई, UN महासचिव पर लिया बड़ा फैसला

    By Agency Edited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 02 Oct 2024 04:35 PM (IST)

    Israeil Iran War ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा एक्शन लिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की इजरायल में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। इजरायल ने कहा कि यूएन ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की। इसी वजह से यूएन महासचिव को लेकर ये कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    यूएन महासचिव को लेकर इजरायल का एक्शन

    यरुशलम, एजेंसी। ईरान ने इजरायल पर बीती रात हमला बोल दिया। ईरान की तरफ से ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी गईं। ईरान के हमले के बाद इजरायल एक्शन में है। इन हमलों के बाद इजरायल ने बड़ा फैसला लिया है। इजरायल ने अपने देश में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने कहा कि उसने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इजरायल ने बताया कि ईरान द्वारा मिसाइल हमले के निंदा ना करने की वजह से उसने ये कार्रवाई की है।

    कतर रवाना हुए ईरान के राष्ट्रपति

    उधर, इजरायल पर मिसाइल अटैक के बाद ईरान के राष्ट्रपति कतर रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन कतर की निर्धारित यात्रा पर रवाना हुए हैं। 

    ईरान ने दागी लगभग 200 मिसाइल

    इजरायल पर बीती रात ईरान ने एक के बाद एक कई मिसाइलों से हमला किया। हालांकि, इजरायल ने मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया। इजरायल ने कहा कि वो ईरान के हमले का करारा जवाब देगा।

    बता दें कि ईरान के हमले से पहले अमेरिका ने इजरायल को चेताया भी था। अमेरिका ने चेतावनी में कहा था कि ईरान कुछ ही घंटों के भीतर बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बना सकता है।

    ये भी पढ़ें:

    आज एक-दूसरे के खून के प्यासे, कभी बेहद मधुर थे रिश्ते; क्या जानते हैं इजरायल-ईरान की दोस्ती की ये कहानी