Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगला निशाना खामेनेई', फिर इजरायल-ईरान आमने-सामने; नेतन्याहू के मंत्री ने दी सीधी धमकी

    मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ गया है इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने इजरायल को धमकाना जारी रखा तो गंभीर नतीजे होंगे। काट्ज ने खामेनेई को सीधी धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम इजरायल को धमकाना बंद नहीं करते तो हमारे हाथ सीधे तुम्हारे पास पहुंचेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    फिर इजरायल-ईरान आमने-सामने दे दी धमकी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडिल-ईस्ट में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने रविवार को ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी दी है।

    उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर ईरान ने इजरायल को धमकाना जारी रखा, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक युद्ध हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल की ईरान को धमकी

    रमोन एयरबेस से बोलते हुए रक्षा मंत्री कात्ज ने खामेनेई को सीधी धमकी दी। उन्होंने कहा, "अगर तुम इजरायल को धमकाना बंद नहीं करते, तो हमारे लंबे हाथ इस बार तेहरान तक नहीं, बल्कि सीधे तुम्हारे पास पहुंचेगी।"

    इसके साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कात्ज ने इजरायली वायुसेना की तारीफ भी की है। बता दें, ऑपरेशन राइजिंग लॉयन 13 जून को शुरू हुआ था, जिसमें ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

    कैसे युद्ध हुआ समाप्त

    इजरायल के हमले के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ट्रू प्रोमिस 3 शुरू किया था। दोनों देशों के बीच चली जंग 12 जून से शुरू होकर 25 जून को खत्म हुई थी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्तक्षेप कर संघर्ष विराम कराया था।

    बलूचिस्तान में जून में 84 लोग लापता, जबरन गायब करने में ISI का हाथ आ रहा सामने