Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजा में इजरायल का कहर जारी, हवाई हमले में हमास कमांडर समेत सात की मौत

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 12:34 AM (IST)

    युद्धविराम के बावजूद गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं। गुरुवार को इजरायल के हवाई हमले में हमास के एक बड़े नेता समेत सात लोगों की मौत हो गई। इजरायली से ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    गाजा में इजरायल का कहर जारी, हवाई हमले में हमास कमांडर समेत सात की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    रॉयटर, यरुशलम। युद्धविराम के बावजूद गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं। गुरुवार को इजरायल के हवाई हमले में हमास के एक बड़े नेता समेत सात लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना और हमास ने इन मौतों पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

    हमास सूत्रों के अनुसार इजरायली हमले में हमास के दैर अल-बलाह क्षेत्र के कमांडर मुहम्मद अल-होली की मौत हुई है। मारे गए अन्य छह लोगों में 16 वर्ष का एक किशोर भी शामिल है।

    अक्टूबर 2025 से गाजा में लागू हुए युद्धविराम के बाद से अभी तक इजरायली हमलों में वहां पर करीब 450 लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में हमास लड़ाके और आमजन शामिल हैं।

    युद्धविराम के बाद इजरायली सेना ने गाजा के लगभग आधे भूभाग पर कब्जा कर वहां पर निर्माण शुरू कर दिया जबकि शेष भाग फलस्तीनियों के लिए छोड़ दिया है। अपने कब्जे वाले भूभाग के करीब आने पर इजरायली सैनिक फलस्तीनियों पर फायरिंग कर देते हैं। दर्जनों लोग इस तरह की फायरिंग में मारे गए हैं।