नीचे गिरता जेट और फिर आग का गुबार... दुबई में क्रैश तेजस फाइटर प्लेन की नई Video आई सामने
दुबई में तेजस फाइटर प्लेन के क्रैश की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में विमान को नीचे गिरते और फिर आग के गोले में बदलते हुए देखा जा सकता है। यह हादसा एक प्रदर्शन के दौरान हुआ, जिसके कारणों की जांच जारी है। तस्वीरों से पता चलता है कि विमान का संतुलन बिगड़ा और वह नियंत्रण से बाहर हो गया था।

तेजस के क्रैश होने का नया वीडियो। (सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने का नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो एक युवक के फोन में उस पल को कैप्चर हो गया जब तेजस फाइटर जेट एक फ्लाइंग डेमोंस्ट्रेशन के दौरान क्रैश हो गया और आग का गोला बन गया।
अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर शो देखने के लिए जमा हुई भीड़ क्रैश को देखने और इसे अपने मोबाइल फोन में कैप्चर करने के लिए अपनी सीटों से कूदती हुई दिख रही है।
तेजस के क्रैश होने का नया वीडियो
अबू बकर, एक रियल एस्टेट एडवाइजर, दुबई एयर शो में अपनी दिलचस्पी की वजह से इसमें शामिल होने गए थे। बकर द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में से एक में तेजस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से पहले के आखिरी पल दिखाए गए हैं।
View this post on Instagram
सिंगल-सीट लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस फाइटर जेट जमीन से टकराने से पहले नेगेटिव G टर्न ले रहा था। एयरक्राफ्ट नेगेटिव G मैनूवर से रोल में बदल गया, जो एक और एरोबैटिक डिस्प्ले मैनूवर है। हालांकि, यह इस स्टेज पर बहुत नीचे उड़ रहा था और ऐसा लगता है कि रोल कोई स्नैप या क्विक रोल नहीं था जिससे एयरक्राफ्ट हॉरिजॉन्टल उड़ान भर पाता।
मैनूवर के दौरान एयरक्राफ्ट ने हुआ क्रैश
वीडियो देख कर लग रहा है कि मैनूवर के दौरान एयरक्राफ्ट ने ऊंचाई खो दी थी। जब तक एयरक्राफ्ट बैरल रोल पूरा करने के बाद विंग्स को लेवल पर ला पाया तब तक एयरक्राफ्ट की वर्टिकल स्पीड बहुत ज़्यादा थी और एयरक्राफ्ट क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा।
बहुत तेजी से नीचे आया विमान
घटना को याद करते हुए बकर ने कहा, "जेट और नीचे जाने लगा। हमें लगा कि पायलट जेट को ऊपर खींच लेगा, लेकिन यह वहीं क्रैश हो गया।"
बकर, ने कहा कि देखने वाले हैरान रह गए, यह यकीन नहीं हो रहा था। वहां मौजूद लोगों ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं उनमें फाइटर जेट आग की लपटों में घिरा हुआ और फिर घने काले धुएं के बादलों से ढका हुआ दिख रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।