Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ईरान तुरंत छोड़ दें', भारतीय नागरिकों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 05:44 PM (IST)

    भारत ने ईरान में बिगड़ते हालात और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने सुरक्षा ...और पढ़ें

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में दिनोंदिन हालात खराब होते जा रहे हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द हिंसा प्रभावित देश छोड़ने को कहा है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और विरोध प्रदर्शनों को कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का हवाला दिया गया है।

    एडवाइजरी में कहा गया है, "भारत सरकार द्वारा 5 जनवरी 2025 को एक एडवाइजरी के सिलसिले में और ईरान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है, वे उपलब्ध परिवहन के साधनों से ईरान छोड़ दें।"

    प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें भारतीय नागरिक- एडवाइजरी

    यह नई चेतावनी क्षेत्र में बढ़े तनाव के माहौल में आई है, जिसनें ईरान के खिलाफ संभावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की चिंताएं और देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शामिल हैं। इस प्रदर्शनों में 2500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। भारतीय अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और अशांति वाले इलाकों से बचने का अनुरोध किया है।

    दूतावास के संपर्क में रहें भारतीय

    दूतावास ने दोहराया है कि सभी भारतीय नागरिकों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और विरोध प्रदर्शनों वाले इलाकों से बचना चाहिए। ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- ईरान में लगा लाशों का ढेर, सड़कों पर बिछे शव और हर तरफ मची चीख-पुकार; अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत