Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी, हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग 

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 11:08 PM (IST)

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी गई, जिससे परिवार में दहश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों लगातार बनाया जा रहा निशाना। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है। सिलहट के गोवाईंघाट में हिंदू शिक्षक बीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी गई। घटना के बाद से परिवार और आसपास के लोगों में दहशत गई। हमले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आग तेजी से घर को अपनी चपेट में ले रही है और परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

    इस सप्ताह की शुरुआत में, फेनी जिले के डागनभुइयां में बदमाशों ने एक हिंदू व्यक्ति की चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। बांग्लादेश के जगतपुर गांव में सोमवार को एक खेत से 27 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक समीर दास का शव बरामद किया गया।

    रविवार शाम ऑटो में घर से निकला था समीर

    बांग्लादेश के अखबार डेली मनोबकांठा ने बताया कि समीर रविवार शाम को अपने ऑटो से घर से निकला था। देर रात तक उसके न लौटने पर रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों को जगतपुर गांव में एक खेत में समीर का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।

    हिंदुओं की हत्या पर ब्रिटिश सांसद ने जताई चिंता

    एएनआई के अनुसार, ब्रिटेन के सांसद वाब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर चिंता व्यक्त की। ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए ब्लैकमैन ने सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

    ब्लैकमैन ने चिंता जताई कि देश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी, अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि जनमत सर्वेक्षणों में उसे 30 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है।

    यह भी पढ़ें: 'घरों और मंदिरों में आग लगा रहे दंगाई', ब्रिटेन की संसद में गूंजा बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का मुद्दा