Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैरिफ विवाद के बीच भारत को इस साउथ अमेरिकी देश का मिला साथ, अब बिना वीजा कर सकेंगे यात्रा; ट्रेड भी बढ़ेगा

    अर्जेंटीना ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नियमों में राहत दी है। अब यूएस टूरिस्ट वीजा वाले भारतीयों को अर्जेंटीना के लिए अलग से वीजा नहीं लेना होगा। राजदूत मारियानो कौसिनो ने इस फैसले को भारत और अर्जेंटीना के लिए महत्वपूर्ण बताया है। यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करेगा।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    अर्जेंटीना सरकार ने अपने आधिकारिक गजट में इस नए नियम को प्रकाशित किया है।

    डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अर्जेंटीना ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नियमों में बड़ी राहत दी है। अब अगर आपके पास वैध यूएस टूरिस्ट वीजा है, तो आपको अर्जेंटीना के लिए अलग से वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कौसिनो ने इस फैसले को दोनों देशों के लिए शानदार बताया है। यह कदम न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत और अर्जेंटीना के बीच रिश्तों को भी मजबूत करेगा।

    अर्जेंटीना सरकार ने अपने आधिकारिक गजट में इस नए नियम को प्रकाशित किया है। इसके तहत, यूएस का टूरिस्ट वीजा रखने वाले भारतीय बिना किसी अतिरिक्त वीजा के अर्जेंटीना की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे।

    राजदूत कौसिनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह फैसला भारत और अर्जेंटीना के लिए बेहद खास है। हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय पर्यटकों का अपनी खूबसूरत धरती पर स्वागत करने को तैयार हैं।"

    क्यों है यह फैसला खास?

    यह नया नियम उस वक्त आया है, जब भारत और अर्जेंटीना के बीच हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है। दोनों देश न केवल व्यापार और कृषि में एक-दूसरे के साथ कदम मिला रहे हैं, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में भी नजदीकियां बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीजा छूट भारतीय पर्यटकों के लिए अर्जेंटीना की सैर को आसान और सस्ता बनाएगी। अर्जेंटीना अपनी प्राकृतिक सुंदरता, टैंगो नृत्य, और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए मशहूर है, और अब भारतीयों के लिए इसे देखना और आसान हो गया है।

    इसके अलावा, यह कदम दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने का एक सुनहरा मौका है। भारतीय पर्यटक अब अर्जेंटीना के मशहूर इगुआजु फॉल्स, ब्यूनस आयर्स की रंगीन सड़कों और पैटागोनिया के बर्फीले पहाड़ों को आसानी से देख सकेंगे।

    यह नियम न केवल पर्यटकों, बल्कि कारोबारियों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी मददगार साबित होगा।

    भारत-अर्जेंटीना के बीच बढ़ता कृषि सहयोग

    हाल ही में, जुलाई में नई दिल्ली में भारत और अर्जेंटीना के बीच कृषि पर दूसरी संयुक्त कार्य समूह (JWG) की बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों ने कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर जोर दिया।

    भारत की ओर से कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव देवेश चतुर्वेदी ने इस बैठक में हिस्सा लिया, जबकि अर्जेंटीना की ओर से कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन सचिव सर्जियो इराएटा ने अगुवाई की।

    इस बैठक में दोनों देशों ने कृषि मशीनीकरण, कीट नियंत्रण, जलवायु-अनुकूल खेती, और संयुक्त अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में साथ काम करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

    चतुर्वेदी ने कहा कि अर्जेंटीना भारत का अहम साझेदार है, और दोनों देश एक-दूसरे के अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। वहीं, इराएटा ने कहा कि अर्जेंटीना भारत के साथ कृषि मशीनीकरण, जीनोम एडिटिंग, और पौध प्रजनन जैसी तकनीकों में सहयोग बढ़ाने को उत्सुक है। 

    यह भी पढ़ें: किल डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल का खात्मा हो... अमेरिका में फायरिंग करने वाले ने अपनी बंदूक में भारत के लिए क्या लिखा?