Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में फिर लगे भूकंप के झटके, 32 घंटों में 4 बार डोली धरती; अब तक 10 की मौत

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 09:46 AM (IST)

    Bangladesh Earthquake: बांग्लादेश में लगातार भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें ढह गईं। पिछले 32 घंटों में कई झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें 5.7 और 3.7 तीव्रता के भूकंप शामिल हैं। विशेषज्ञों ने बड़े भूकंप की चेतावनी दी है। ढाका दुनिया के सबसे संवेदनशील शहरों में से एक है।

    Hero Image

    बांग्लादेश में भूकंप के झटकों से मचा हड़कंप। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं। भूकंप (Bangladesh Earthquake) के कारण कई इमारतें धराशायी हो गईं, जिनकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 32 घंटे के भीतर बांग्लादेश में लगातार कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह किसी बड़े भूकंप के आने के संकेत हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में शुक्रवार की सुबह 5.7 के मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिसका असर बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई जगहों पर देखने को मिला। इस दौरान 10 लोगों की जान चली गई। इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शनिवार की सुबह बांग्लादेश में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद शनिवार की शाम को लगातार दो बार भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में आ गए।

    लगातार 2 बार महसूस हुए झटके

    बांग्लादेश मौसम विभाग (BMD) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ढाका के बड्डा में जमीन के नीचे दर्ज किया गया है, जिसकी तीव्रता 3.7 थी। यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है। वहीं, 4.3 की तीव्रता वाले दूसरे झटके का केंद्र बड्डा से सटे नरसिंगडी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

    भूकंप के झटकों से बांग्लादेश में कई इमारतों में दरारें आ गईं हैं। यह झटके लगातार 25 सेकेंड तक महसूस होते रहे। BMD के प्रवक्ता तारिफुल नवाज कबीर के अनुसार, भूकंप की तीव्रता बेशक कम थी, लेकिन यह लंबे समय तक महसूस होते रहे।

    Bangladesh Earthquake (1)

    बांग्लादेश में भूकंप के दहशत में लोग। फोटो - पीटीआई

    एक्सपर्ट्स ने क्यों जारी किया अलर्ट?

    बता दें कि बांग्लादेश टेक्टोनिक प्लेटों के जॉइंट पर स्थित है। ऐसे में विशेषज्ञ यहां लंबे समय से किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी दे रहे हैं। खासकर ढाका भूकंप के लिहाज से दुनिया के 20 बेहद संवेदनशील शहरों की लिस्ट में शामिल है। वहीं, इस शहर में जर्जर इमारतें और घनी आबादी के कारण अधिक नुकसान देखने को मिल सकता है।

    भूकंप ने पहले भी मचाई तबाही

    हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बांग्लादेश पर भूकंप का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले 1869 और 1930 में भारत का हिस्सा रहे इस क्षेत्र में 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसने भारी तबाही मचाई थी।

    यह भी पढ़ें- पहली मुलाकात में ही ममदानी के मुरीद हुए ट्रंप, कहा- 'हम दोनों में एक चीज है कॉमन...'