Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो हाउस अरेस्ट, तख्तापलट की साजिश का लगा आरोप

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:44 AM (IST)

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को तख्तापलट की साजिश के आरोप में हाउस अरेस्ट किया गया है। उन पर 2022 के चुनावों में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए साजिश रचने का आरोप है। फेडरल पुलिस ने बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित घर पर मोबाइल फोन ज़ब्त किए हैं। बोलसोनारो अब ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे और उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है।

    Hero Image
    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट किया गया।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, रियो डी जनेरियो। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनपर तख्तापलट की साजिश के आरोप है।

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के चुनावों में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। रविवार को बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को अपने बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो के मोबाइल फोन से संबोधित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे पूर्व राष्ट्रपति

    ब्राजील की फेडरल पुलिस के एक स्टाफर ने बताया कि एजेंट्स बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित घर पर मोबाइल फोन ज़ब्त करने पहुंचे हैं. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। बोलसोनारो अब ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे और उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है।

    बता दें कि अमेरिका ने सोमवार को जायर बोल्सोनारो को कथित तख्तापलट की साजिश के मुकदमे से पहले नजरबंद करने के फैसले की निंदा की।

    यह भी पढ़ें- ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को पहनना होगा एंकल मॉनिटर, सोशल मीडिया भी नहीं कर पाएंगे यूज; कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा आदेश?