Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मादुरो की गिरफ्तारी पर भड़का क्यूबा, अमेरिका के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 02:59 AM (IST)

    अमेरिका और क्यूबा के रिश्तों में कड़वाहट और गहराने के बीच शुक्रवार को हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने हजारों लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।प ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मादुरो की गिरफ्तारी पर भड़का क्यूबा, अमेरिका के खिलाफ उग्र प्रदर्शन


    एपी, हवाना। अमेरिका और क्यूबा के रिश्तों में कड़वाहट और गहराने के बीच शुक्रवार को हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने हजारों लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा।

    प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई, उसमें मारे गए 32 क्यूबाई सैन्य व खुफिया अधिकारियों और वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। क्यूबा सरकार के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में राजधानी उमड़ पड़ी।

    प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास के सामने स्थित जोसे मार्टी एंटी-इंपीरियलिस्ट प्लाजा में जुटे, जहां क्यूबा और वेनेजुएला के झंडों के साथ साम्राज्यवाद विरोधी नारों से माहौल गूंज उठा। ठंडी हवाओं और समुद्री लहरों के बीच राष्ट्रगान गाया गया और अमेरिका के खिलाफ तीखी नारेबाजी हुई।

    क्यूबा का आरोप है कि अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मादुरो की सुरक्षा में तैनात 32 क्यूबाई अधिकारी मारे गए। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने अमेरिका पर सीधा हमला बोला और कहा कि क्यूबा किसी भी सूरत में दबाव या धमकी के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि अमेरिका से कोई भी बातचीत केवल बराबरी और आपसी सम्मान के आधार पर ही हो सकती है।