Video: 'भाड़ में जाओ इंडियन', ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल में भर्ती
ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में एक भारतीय नागरिक चरणप्रीत सिंह पर नस्लीय हमला हुआ। कुछ लोगों ने उन्हें भारतीय कहकर पीटा और अधमरी हालत में छोड़ दिया। चरणप्रीत और उनकी पत्नी पर किंटोर एवेन्यू के पास हमला किया गया। पांच आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसे मारे। पुलिस ने एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरणप्रीत ने कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें अपने देश वापस चले जाना चाहिए।

एएनआई, एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को बुरी तरह से पीटा गया, नस्लीय टिप्पणी की गई और उसे अधमरी हालत में तड़पते हुए छोड़ दिया गया। यह हैरान करने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड से सामने आया है, जहां कार पार्किंग के दौरान यह सनसनीखेज घटना देखने को मिली।
ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, चरणप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ शनिवार की शाम को घूमने निकले थे। रात को लगभग 9:22 बजे वो एडीलेड के किंटोर एवेन्यू के पास से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने भारतीय होने की वजह से उनपर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा हमला... पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर लगाया देशद्रोह का आरोप, इस मामले पर भिड़े
चरणप्रीत ने सुनाई आपबीती
चरणप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनपर नस्लवादी टिप्पणी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने बिना किसी वजह के मारना शुरू कर दिया। चरणप्रीत के अनुसार,
वो सिर्फ इतना कह रहे थे कि "भाड़ में जाओ, भारतीय" और इसके बाद उन्होंने मुझपर थप्पड़ और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मैंने भी उनपर पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन वो मुझे तब तक मारते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया।
चरणप्रीत सिंह का कहना है, "इस तरह की चीजें जब आपके साथ होती है तो लगता है कि अपने देश वापस चले जाना चाहिए। आप खुद को तो बदल सकते हैं लेकिन अपने रंग को नहीं बदला जा सकता है।"
हमले का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें 5 आरोपी चरणप्रीत सिंह को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पांचों आरोपी उनके पेट और मुंह पर लात-घूंसे मार रहे हैं। वहीं, चरणप्रीत की पत्नी इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए डरी सहमी नजर आ रही हैं और लगातार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं।
✨Indian #student Charanpreet Singh brutally #attacked in Adelaide by 5 men shouting #racial slurs. 🚨Hospitalised after unprovoked #assault near #Kintore Ave. 👮Police took statements but no charges yet. 🆘#TheIndianSun
🔗 https://t.co/BXZQ93X6Vy pic.twitter.com/tO5ExzWNpf
— The Indian Sun (@The_Indian_Sun) July 19, 2025
एक शख्स गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया, "जब हम पहुंचे तो पीड़ित जमीन पर बेसुध पड़ा था। उसके चेहरे पर काफी चोटें आईं थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"
यह भी पढ़ें- 'मैंने भारत-पाक के बीच सीजफायर कराया', शेखी बघार रहे थे ट्रंप; भारत ने भी दिया जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।