Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'भाड़ में जाओ इंडियन', ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की बेरहमी से पिटाई; अस्पताल में भर्ती

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में एक भारतीय नागरिक चरणप्रीत सिंह पर नस्लीय हमला हुआ। कुछ लोगों ने उन्हें भारतीय कहकर पीटा और अधमरी हालत में छोड़ दिया। चरणप्रीत और उनकी पत्नी पर किंटोर एवेन्यू के पास हमला किया गया। पांच आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसे मारे। पुलिस ने एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरणप्रीत ने कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें अपने देश वापस चले जाना चाहिए।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिक को पीटा। फाइल फोटो

    एएनआई, एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को बुरी तरह से पीटा गया, नस्लीय टिप्पणी की गई और उसे अधमरी हालत में तड़पते हुए छोड़ दिया गया। यह हैरान करने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड से सामने आया है, जहां कार पार्किंग के दौरान यह सनसनीखेज घटना देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, चरणप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ शनिवार की शाम को घूमने निकले थे। रात को लगभग 9:22 बजे वो एडीलेड के किंटोर एवेन्यू के पास से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने भारतीय होने की वजह से उनपर हमला कर दिया।

    यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा हमला... पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर लगाया देशद्रोह का आरोप, इस मामले पर भिड़े

    चरणप्रीत ने सुनाई आपबीती

    चरणप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनपर नस्लवादी टिप्पणी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने बिना किसी वजह के मारना शुरू कर दिया। चरणप्रीत के अनुसार,

    वो सिर्फ इतना कह रहे थे कि "भाड़ में जाओ, भारतीय" और इसके बाद उन्होंने मुझपर थप्पड़ और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मैंने भी उनपर पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन वो मुझे तब तक मारते रहे जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया।

    चरणप्रीत सिंह का कहना है, "इस तरह की चीजें जब आपके साथ होती है तो लगता है कि अपने देश वापस चले जाना चाहिए। आप खुद को तो बदल सकते हैं लेकिन अपने रंग को नहीं बदला जा सकता है।"

    हमले का वीडियो वायरल

    इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें 5 आरोपी चरणप्रीत सिंह को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पांचों आरोपी उनके पेट और मुंह पर लात-घूंसे मार रहे हैं। वहीं, चरणप्रीत की पत्नी इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए डरी सहमी नजर आ रही हैं और लगातार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं।

    एक शख्स गिरफ्तार

    ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया, "जब हम पहुंचे तो पीड़ित जमीन पर बेसुध पड़ा था। उसके चेहरे पर काफी चोटें आईं थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

    यह भी पढ़ें- 'मैंने भारत-पाक के बीच सीजफायर कराया', शेखी बघार रहे थे ट्रंप; भारत ने भी दिया जवाब

    comedy show banner