Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 साल तक बहरीन में क्‍यों फंसे रहे गोपालन, आखिरकार कैसे हुई वतन वापसी?

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 04:03 PM (IST)

    केरल के रहने वाले गोपालन चंद्रन साल 1983 में बहरीन नौकरी की तलाश में गए थे। 2025 में 42 साल के बाद वो वापस भारत लौट आए। गोपालन चंद्रन ने साल 1983 में बेहतर रोजगार की तलाश में बहरीन का रुख किया था। पासपोर्ट खो जाने के बाद गोपालन चंद्रन किसी भी आधिकारिक रिकॉर्ड से बाहर हो गए थे।

    Hero Image
    बहरीन में 42 सालों तक फंसा रहा भारतीय शख्स (फोटो सोर्स- प्रवासी लीगल सेल फेसबुक)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के गोपालन चंद्रन की 42 साल बाद वतन वापसी हुई है। इसी के साथ बेटे को एक बार देखने और गले लगाने के लिए चार दशक से इंतजार कर रही उनकी बूढ़ी मां का इंतजार भी खत्म हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालन 1983 में रोजगार की तलाश में बहरीन गए थे और फिर पासपोर्ट खो जाने से वहां फंस गए थे। प्रवासी लीगल सेल (PLC) ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में 74 वर्षीय गोपालन चंद्रन की पूरी कहानी और वापसी की जानकारी दी।

    कौन हैं गोपालन चंद्रन?

    गोपालन चंद्रन केरल के त्रिवेंद्रम के पास पावडिकोणम के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। गोपालन परिवार की पालन-पोषण के लिए अच्‍छी नौकरी की तलाश में 16 अगस्त, 1983 को बहरीन पहुंचे थे। वे जब भारत से जा रहे थे, तब किसी युवा की तरह उनकी आंखों में भी बेहतर जिंदगी के ख्‍वाब और कुछ भविष्‍य की योजनाएं थीं, जबकि नियति को कुछ और ही मंजूर था।

    गोपालन बहरीन में कैसे फंस गए?

    गोपालन चंद्रन के बहरीन पहुंचने के बाद उनके नियोक्ता (गोपालन को बहरीन बुलाने वाला शख्स) की असामयिक मौत हो गई। इसी के साथ नियोक्ता के पास जमा उनका पासपोर्ट व अन्‍य जरूरी दस्‍तावेज भी चले गए।

    ऐसे में पासपोर्ट समेत अन्‍य जरूरी दस्तावेज न होने के चलते गोपालन चंद्रन आव्रजन प्रणाली के आधिकारिक रिकॉर्ड से बाहर हो गए। ऐसे में भारत लौटने की सारी उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। परदेश में बिना पहचान और सहारे के रहना गोपालन के लिए किसी सजा से कम नहीं था।

    प्रवासी लीगल टीम बनी फरिश्‍ता 

    इस बीच  गोपालन ने यदा-कदा किसी तरह देश लौटने के लिए हाथ-पैर भी मारे थे, लेकिन कानूनी शिकंजे में फंसकर सालों-साल जेल में पड़े रहने के डर से शांत हो जाते थे। कानूनी रूप से अधर में लटकी जिंदगी जीते हुए गोपालन ने गुमनानी को अपनी किस्‍मत मान लिया था।

    गोपालन चार दशक बाद प्रवासी लीगल सेल (PLC) के बहरीन चैप्टर के अध्यक्ष सुधीर थिरुनीलथ की टीम के संपर्क में आए। जब प्रवासी लीगल सेल (PLC) को उनकी पूरी कहानी पता चली तो संगठन के सदस्यों ने  गोपालन की मदद करने और उनको वतन लाने की ठानी।

    PLC के बहरीन चैप्‍टर के अध्यक्ष सुधीर थिरुनीलथ की टीम  ने बहरीन में भारतीय दूतावास और वहां के इमिग्रेशन विभाग से संपर्क साधा। वर्षों पुरानी नौकरशाही की उलझनों को हल करते हुए उन्होंने गोपालन चंद्रन को कानूनी पहचान दिलाई, उन्हें रहने के लिए जगह और चिकित्सा सेवा मुहैया कराई और उनके परिवार से संपर्क स्थापित किया।

    इस तरह गोपालन चंद्रन की वतन वापसी हो पाई। पीएलसी ने गोपालन की वतन वापसी करवाकर न सिर्फ गोपालन को, बल्कि उनके परिवार को भी एक नई जिंदगी दे दी है।

    बता दें कि प्रवासी लीगल सेल (PLC) सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, वकीलों और पत्रकारों का एक गैर सरकारी संगठन है। यह संगठन विदेशों में अन्याय का सामना करने वाले भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi: आने वाले दशक में भारत क्या करने वाला है? प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम मोदी ने बताया

    प्रवासी लीगल सेल फेसबुक पोस्‍ट में लिखा

    गोपालन चंद्रन की 95 वर्षीय मां की दुआएं कबूल हुईं, जिन्होंने अपने बेटे का इंतजार करना कभी नहीं छोड़ा। गोपालन घर लौट रहे हैं। आज सुबह उन्होंने अपने वतन के लिए फ्लाइट पकड़ी। उनके पास कोई सामान नहीं था सिर्फ यादें, आंसू और अपनों से मिलने की उम्मीद थी।

    ये कहानी सिर्फ एक आदमी की नहीं है, बल्कि लाखों प्रवासियों की उम्मीद की कहानी है, जो अब भी अंधेरे में इंतजार कर रहे हैं। गोपालन तुमको कभी भुलाया नहीं गया था, तुम्हारा वतन तुम्हारा इंतजार कर रहा था।

    News & Photo Source

    Pravasi Legal Cell (प्रवासी लीगल सेल)

    वेबसाइट: pravasilegalcell.in

    पता: D-144-A, हरिनगर आश्रम, नई दिल्ली - 110014 (भारत)

    डिस्‍क्‍लेमर: इस समाचार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हम प्रवासी लीगल सेल से संपर्क कर रहे हैं। तत्पश्चात समाचार को अपडेट किया जा सकता है। वर्तमान समाचार प्रवासी लीगल सेल के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पेज पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाया गया है।

    comedy show banner