Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्न वेबसाइट पर जॉर्जिया मेलोनी की फर्जी तस्वीरें, भड़कीं प्रधानमंत्री... इटली में बवाल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:45 PM (IST)

    इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पोर्न साइट पर अपनी और अन्य महिलाओं की एडिट की गई तस्वीरें साझा करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। फिका नामक वेबसाइट पर मेलोनी की बहन एरियाना विपक्षी नेता एली श्लेन और अन्य महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई थी। मेलोनी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

    Hero Image
    आरोप लगने के बाद साइट के मैनेजर्स ने इसे बंद कर दिया (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की प्राइम मिनिस्टर जॉर्जिया मेलोनी ने पोर्न साइट पर अपनी और अन्य महिलाओं की एडिट की गई तस्वीरें शेयर करने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात भी की है। फिका नामक इस वेबसाइट पर महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें पोस्ट किया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन महिलाओं की लिस्ट में मेलोनी की बहन एरियाना, विपक्षी नेता एली श्लेन, एक जाना-माना नाम चियारा फेरग्नि और यूरोपीय संघ की सांसद एलेसेंड्रा मोरेटी भी शामिल थीं। इस प्लेटफॉर्म पर करीब 7 लाख यूजर थे। लेकिन आरोप लगने के बाद साइट के मैनेजर्स ने इसे बंद कर दिया।

    वीआईपी सेक्शन में पोस्ट होती थी तस्वीर

    यह एक पोर्न कंटेंट वाली वेबसाइट थी, जिसके नाम का मतलब भी इटैलियन भाषा में योनि होता है। कई महिलाओं ने इस प्लेटफॉर्म की शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन तक नहीं हुआ था। वेबसाइट पर हाई-प्रोफाइल महिलाओं की तस्वीरों के लिए अलग से वीआईपी सेक्शन बनाया गया था।

    इस एडल्ट वेबसाइट पर महिलाओं की तस्वीरों को एडिट कर, उनके शरीर के अंगों को जूम कर यौन मुद्राओं में दिखाया जाता था। साथ ही अश्लील कैप्शन भी लिखे जाते थे। मेलोनी ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2025 में भी ऐसे लोग हैं, जो महिला की गरिमा को कुचलना और अश्लील गालियां देना सामान्य मानते हैं।

    अब मामले की जांच की जा रही है। वहीं फेसबुक ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप को बंद कर दिया है, जिसमें पुरुष अपनी पत्नियों या अनजान महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें शेयर करते थे। इस ग्रुप के 32 हजार से ज्यादा सदस्य थे। इसका नाम मिया मोग्ली था। यह इटैलियन शब्द है, जिसका मतलब मेरी पत्नी होता है।

    यह भी पढ़ें- Video: 'मेरे लिए वो नहीं... जेलेंस्की ठीक हैं', ट्रंप-मेलोनी की सीक्रेट टॉक लीक, भूल गईं ये बात