ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को पहनना होगा एंकल मॉनिटर, सोशल मीडिया भी नहीं कर पाएंगे यूज; कोर्ट ने क्यों दिया ऐसा आदेश?
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को इलेक्ट्रानिक एंकल मानिटर पहनने का आदेश दिया गया है जिसे उन्होंने अपमानजनक बताया। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनके घर और पार्टी मुख्यालय पर तलाशी ली। बोल्सोनारो को रात में घर से बाहर निकलने विदेशी राजदूतों से मिलने और सोशल मीडिया उपयोग करने से रोका गया है।

एपी, साओ पाउलो। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को इलेक्ट्रानिक एंकल मानिटर पहनने का आदेश दिया गया है। उन्होंने इस कदम को बेहद अपमानजनक करार दिया। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उनके घर और ब्रासीलिया में उनकी पार्टी मुख्यालय पर तलाशी ली।
इस आदेश के तहत बोल्सोनारो को रात में घर से बाहर निकलने, विदेशी राजदूतों और राजनयिकों से बातचीत करने या दूतावासों में जाने से प्रतिबंधित किया गया है।
सोशल मीडिया के उपयोग पर भी लगी रोक
पूर्व राष्ट्रपति को इंटरनेट मीडिया का उपयोग करने या सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच के दायरे में आए अन्य व्यक्तियों से संपर्क करने से भी रोक दिया गया है। इनमें उनके बेटे एडुआर्डो बोल्सोनारो भी शामिल हैं, जो वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति पर कौन सा मुकदमा चल रहा?
बोल्सोनारो वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहे हैं, जिन पर 2022 के चुनाव को पलटने के लिए तख्तापलट करने के कथित प्रयास का नेतृत्व करने का आरोप है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।