बांग्लादेश के आंदोलनकारी छात्रों ने बनाई नई पार्टी, संयोजक नाहिद इस्लाम ने भारत-पाकिस्तान के लिए क्या कहा?
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के समूह ने शुक्रवार को नई राजनीतिक पार्टी नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) का गठन किया। इस पार्टी ने बांग्लादेश में भारत या पाकिस्तान समर्थक राजनीति का विरोध किया और देश के विकास की बात की। नाहिद इस्लाम को पार्टी का संयोजक नियुक्त किया गया है। यह पार्टी किसानों श्रमिकों और मजदूरों के बच्चों के नेतृत्व पर आधारित होगी।

पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन कर उन्हें सत्ता से हटाने वाले छात्रों के गुट ने शुक्रवार को एक राजनीतिक दल बना लिया। इस नई पार्टी ने घोषणा की कि अब बांग्लादेश में भारत या पाकिस्तान समर्थक राजनीति की कोई जगह नहीं होगी। मध्य ढाका में संसद के पास मनिक मिया एवेन्यू में एक रैली आयोजित कर स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्कि्रमिनेशन (एसएडी) ने खुद को जतीया नागरिक पार्टी या नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) बना लिया।

बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त के दौरान हुए विद्रोह के एक प्रमुख नेता और इस सप्ताह मोहम्मद युनूस के सूचना सलाहाकार के रूप में इस्तीफा देने वाले नाहिद इस्लाम (26) इस पार्टी के संयोजक हैं। छात्र नेताओं ने इस दौरान एक घोषणा पत्र भी जारी किया।
इस दौरान कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वैटिकन और पाकिस्तान के दूत भी मौजूद रहे। एनसीपी की प्रथम रैली की शुरुआत से पहले कुरान, भगवद्गीता, बाइबिल और त्रिपिटक का पाठ किया गया और फिर राष्ट्र गान हुआ। वहीं, जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया है।
तरक्की के समर्पित होगी पार्टी: नाहिद इस्लाम
नाहिद इस्लाम ने कहा, ''हम बांग्लादेश और बांग्लादेशी लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए देश को आगे बढ़ाएंगे। हम भविष्य की बात करना चाहते हैं। हम बीते हुए कल को पीछे छोड़ते हुए बांग्लादेश की संभावनाओं पर चर्चा करना चाहते हैं। यह पार्टी केवल बांग्लादेश के लिए होगी, जो देश की तरक्की के लिए समर्पित है।''
पार्टी के सचिव आरिफ सोहेल ने कहा, ''लोग अब अभिजात वर्गों या वंशवाद के वफादारों को स्वीकार नहीं करेंगे। इसके बजाय, किसानों, श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों के बीच से भविष्य के नेता निकलेंगे। यह नई पार्टी लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी और उनके सपनों को पूरा करेगी।''

बांग्लादेश ने जुलाई योद्धाओं की घोषणा की बांग्लादेश सरकार ने जुलाई में हुए विद्रोह में घायल 1,401 लोगों को 'जुलाई योद्धा' घोषित किया है। मुक्त युद्ध मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को दो अधिसूचना जारी कर इसकी सूचना दी। अति गंभीर रूप से घायल 493 लोगों को श्रेणी ए में रखा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल 908 लोगों को श्रेणी बी में रखा गया है। सरकार इस सूची में शामिल लोगों के अलावा मृतकों को वित्तीय मदद देगी।
यूनुस की भूमिका
स्पष्ट रूप से मोहम्मद युनूस की इस नई पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका है। पार्टी पर युनूस का आशीर्वाद बताया जा रहा है क्योंकि पिछले साल इसी छात्र संगठन द्वारा इन्हें देश के मुख्य सलाहाकार, जिसे फिलहाल प्रधानमंत्री के बराबर माना जात सकता है, के रूप में पेश किया गया था। सलाहाकार बनने के बाद युनूस ने इस संगठन के तीन प्रतिनिधियों को अपनी सलाहाकार परिषद में शामिल किया था।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।