Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: नेपाल की जेल में झड़प में पांच किशोरों की मौत, देशभर में करीब 7000 कैदी फरार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:59 AM (IST)

    नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान देशभर की विभिन्न जेलों से 7000 से अधिक कैदी फरार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कैदियों ने विरोध प्रदर्शनों का फायदा उठाया और जेलों से भागने की कोशिश की जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार से कई जेलों में झड़पें हुईं। गृह मंत्रालय के सूत्रों का हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि कैदियों के भागने की खबरें कई जगहों से आईं

    Hero Image
    नेपाल की जेल में झड़प में पांच किशोरों की मौत (फाइल फोटो)

     पीटीआई, काठमांडू। पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई। जबकि सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान देशभर की विभिन्न जेलों से 7,000 से अधिक कैदी फरार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैदियों ने विरोध प्रदर्शनों का फायदा उठाया

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कैदियों ने विरोध प्रदर्शनों का फायदा उठाया और जेलों से भागने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार से कई जेलों में झड़पें हुईं।

    बांके के बैजनाथ ग्रामीण नगर पालिका-3 स्थित नौबस्ता क्षेत्रीय जेल के नौबस्ता सुधार गृह में मंगलवार रात सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में पांच किशोर कैदियों की मौत हो गई, चार अन्य घायल हो गए। घटना के दौरान जेल के 585 कैदियों में से 149 और किशोर गृह के 176 बंदियों में से 76 भाग गए।

    कैदियों के भागने की खबरें कई जगहों से आईं

    गृह मंत्रालय के सूत्रों का हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि कैदियों के भागने की खबरें कई जगहों से आईं, जिनमें दिल्लीबाजार जेल (1,100), चितवन (700), नक्खू (1,200), सुनसरी के झुम्पका (1,575), कंचनपुर (450), कैलाली (612), जलेश्वर (576), कास्की (773), डांग (124), जुमला (36), सोलुखुम्बु (86), गौर (260) और बजहांग (65) शामिल हैं।

    एक अलग रिपोर्ट में बताया गया कि दक्षिणी नेपाल के बागमती प्रांत के सिंधुलीगढ़ी में जिला जेल से 43 महिलाओं सहित सभी 471 कैदी भाग गए। कैदियों ने बुधवार सुबह जेल के अंदर आग लगा दी और भागने के लिए मुख्य द्वार तोड़ दिया।

    जेल से कम से कम 36 कैदी भाग गए

    काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दक्षिणी नेपाल के नवलपरासी पश्चिम जिला कारागार से 500 से ज्यादा कैदी फरार हो गए। एक अन्य घटना में पश्चिमी नेपाल के पहाड़ी इलाके में स्थित जुमला जिले के चंदनाथ नगर पालिका-6 की एक जेल से कम से कम 36 कैदी भाग गए।

    जेल वार्डन पर किया जानलेवा हमला

    पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार रात 12:02 बजे हुई जब कैदियों ने कथित तौर पर जेल वार्डन पर लकड़ी की छड़ से हमला किया और भागने के लिए मुख्य द्वार तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- सेना के हाथ में नेपाल, Gen-Z का प्रस्ताव- हिंदू राष्ट्र और सुशीला कार्की को पीएम से कम कुछ नहीं