Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया, अब तक 22 की मौत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:33 PM (IST)

    नेपाल में Gen Z आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है सोशल मीडिया पर पाबंदी के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के घर में आग लगा दी और वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार सोशल मीडिया बैन हटाए और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करे।

    Hero Image
    नेपाल सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में Gen Z आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया है। सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ शुरू हुआ यह प्रदर्शन काफी भयानक होता जा रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का घर भी आग के हवाले कर दिया गया और वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को काठमांडू की सड़कों पर लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को शुरू हुए इन प्रदर्शनों में मांग की गई थी कि सरकार तुरंत सोशल मीडिया बैन हटाए और भ्रष्टाचार पर सख्ती करे। सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स को दोबारा चालू कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    वायरल हुआ वीडियो

    सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिखा कि 65 वर्षीय वित्त मंत्री पौडेल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों से बचते हुए भाग रहे थे। तभी सामने से एक युवक आया और लत मारकर मंत्री को गिरा दिया। मंत्री दीवार से टकराए लेकिन तुरंत उठकर फिर से दौड़ने लगे।

    इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घर पर आगजनी भी की। पीएम ओली के घर को भी आग के हवाले किया गया और पूर्व पीएम झालानाथ के घर पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।

    पूर्व पीएम की पत्नी की मौत

    इस दौरान घर में आग लगने के कारण पूर्व पीएम झालानाथ की पत्नी राजलक्ष्मी की मौत हो गई। नेपाल में जारी भयानक हिंसा के बीच पीएम ओली ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया।

    कैसे भड़का आंदोलन?

    नेपाल सरकार ने शुक्रवार को 26 अनरजिस्टर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोक लगाते हुए फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जौसे सोशल मीडिया साइट्स बंद कर दी थी। हालांकि, टिकटॉक को बंद नहीं किया गया है।

    इसी दौरान टिकटॉक पर वीडियो वायरल हुए जिनमें आम नेपाली युवाओं की मुश्किल जिंदगी की तुलना नेताओं के बच्चों की आलीशान लाइफस्टाइल से की गई। इन्हीं वीडियो ने आग में घी का काम किया और आंदोलन ने जोर पकड़ लिया।

    नेपाल के प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफा, हिंसक प्रदर्शन में अबतक 19 लोगों की मौत