Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पूर्व पीएम केपी ओली का घर फूंकने के बाद नाचने-गाने लगे प्रदर्शनकारी, वीडियो वायरल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    Nepal Protest Video नेपाल में हिंसा 24 घंटों से अधिक समय से जारी है। प्रदर्शनकारियों ने संसद पर हमला किया और निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास को आग लगा दी। बख्तपुर में स्थित ओली के घर में आग लगने के बाद प्रदर्शनकारियों ने खुशी मनाई। ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में सत्ता परिवर्तन की संभावना है। सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    प्रदर्शनकारियों ने केपी ओली के निजी आवास में लगाई आग। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल में हिंसा भड़के 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक हालात काबू में नहीं आए हैं। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद पर हमला बोला था। वहीं, आज नेपाल के निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का निजी आवास भी आग के हवाले कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल से इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके साथ ही नेपाल में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होने की संभावना है।

    प्रदर्शनकारियों का वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो केपी शर्मा के निजी आवास का है। यह घर बख्तपुर में मौजूद है। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास का रुख किया और घर में घुसकर इसे आग के हवाले कर दिया। घर में उठ रही आग की लपटों और काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है।

    केपी शर्मा का जलता हुआ घर देखकर प्रदर्शनकारी खुशी से नाचने लगे। उनका नाच-गाना भी कैमरे में कैद हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने घर में मौजूद चीजों को भी एक-एक करके जला दिया है।

    बता दें कि केपी ओली ने आज शाम को 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। हालांकि, बढ़ती हिंसा के कारण उन्हें पहले ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। केपी ओली के अलावा नेपाल के गृह मंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है।

    यह भी पढ़ें- Nepal New PM: कौन होगा नेपाल का अगला प्रधानमंत्री, इस बड़े नेता का नाम सबसे ऊपर; लिस्ट में कौन-कौन?

    यह भी पढ़ें- नेपोटिज्म, घोटाले, बेरोजगारी... नेपाल में और किन-किन कारणों से भड़की हिंसा?