Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में वीजा नियमों में ढील विदेशियों को मिलेगी राहत, विदेशी नागरिकों के लिए वीजा स्थानांतरण की व्यवस्था

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:31 PM (IST)

    नेपाल के आव्रजन विभाग ने घोषणा की है कि 8 सितंबर के बाद वीजा समाप्त होने वाले विदेशी नागरिक बिना किसी शुल्क के निकास परमिट प्राप्त कर सकते हैं। कर्फ्यू अवधि के दौरान प्रस्थान करने वालों के लिए वीजा नियमितीकरण और निकास अनुमति मुफ्त होगी। अशांति के दौरान पासपोर्ट खोने वाले और दूतावास से यात्रा दस्तावेज प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए वीजा स्थानांतरण की व्यवस्था की गई।

    Hero Image
    नेपाल में वीजा नियमों में ढील विदेशियों को मिलेगी राहत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल के आव्रजन विभाग ने कहा है कि जिन विदेशी लोगों का वीजा आठ सितंबर के बाद समाप्त हो गया है और जो नेपाल में रह रहे हैं, वे बिना किसी शुल्क के निकास परमिट प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने एक परिपत्र जारी कर कहा, जिन विदेशी नागरिकों का वीजा आठ सितंबर तक वैध था और जिन्हें कर्फ्यू अवधि के दौरान प्रस्थान करना है, उन्हें संबंधित प्रस्थान बिंदुओं पर आव्रजन कार्यालयों से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वीजा नियमितीकरण और निकास अनुमति प्रदान की जाएगी।

    इसी प्रकार, उन विदेशी नागरिकों के लिए वीजा स्थानांतरण की भी आवश्यक व्यवस्था की गई है, जिनका अशांति के दौरान पासपोर्ट खो गया था और जिन्होंने अपने संबंधित दूतावासों से यात्रा दस्तावेज या आपातकालीन पासपोर्ट प्राप्त कर लिया है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- नेपाल में अंतिरम पीएम के नाम पर ट्विस्ट, सुशीला कार्की की जगह Gen-Z ने के एम घिसिंग का नाम किया आगे