Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: रूस ने पूर्वी यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्‍टम को किया ध्‍वस्‍त, कीव पर फिर हो सकता है हमला

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:01 PM (IST)

    स ने सोमवार को कहा कि उसने सप्ताहांत में पूर्वी यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्‍टम को नष्ट कर दिया जोकि हवाई श्रेष्ठता हासिल करने और हथियारों को बाहर निकालने के लिए एक नए सिरे से धक्का लगा है।

    Hero Image
    स ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्‍टम को नष्ट कर दिया

    कीव, एपी। रूस ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्वी यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्‍टम को नष्ट कर दिया। इससे यूक्रेेन को हवाई श्रेष्ठता हासिल करने और हथियारों को बाहर निकालने के लिए एक नए सिरे से धक्का लगा। इसे कीव ने एक व्यापक नए हमले से पहले महत्वपूर्ण बताया है। मास्को का प्रारंभिक आक्रमण कई मोर्चों पर रुका हुआ है। रूसी सेना को यूक्रेनी सेनाओं के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने रूसियों को राजधानी कीव और अन्य शहरों पर कब्जा करने से रोका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के आसमान पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने में विफलता ने मास्को की जमीन पर सैनिकों के लिए हवाई कवर प्रदान करने की क्षमता को बाधित कर दिया है। यूक्रेन में उनकी प्रगति को सीमित कर दिया है। संभवतः रूसी सेना को हुए अधिक नुकसान के लिए उजागर किया है।

    रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि सेना ने क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल मध्य शहर नीप्रो के दक्षिणी बाहरी इलाके में चार एस-300 एयर डिफेंस मिसाइल लांचरों को नष्ट करने के लिए किया। उन्होंने कहा कि रविवार की हमले से यूक्रेन के करीब 25 सैनिक भी प्रभावित हुए हैं। कोनाशेनकोव ने कहा कि यूक्रेन को एक यूरोपीय देश से एयर डिफेंस प्रणाली मिली थी, जिसका उन्होंने नाम नहीं लिया। पिछले हफ्ते स्लोवाकिया ने कहा कि उसने सोवियत डिजाइन किए गए एस-300 को यूक्रेन को सौंप दिया।

    स्लोवाकिया ने एयर डिफेंस सिस्‍टम के ध्‍वस्‍त होने से किया इन्‍कार

    स्लोवाकिया ने सोमवार को इस बात से इन्‍कार किया कि उसके एस-300 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को यूक्रेन ले जाया गया था, जिसे रूसी सशस्त्र बलों ने नष्ट कर दिया है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर की प्रवक्ता लुबिका जानिकोवा ने एक बयान में कहा कि हमारा एस-300 सिस्टम नष्ट नहीं हुआ है। उनका दावा सच नहीं है।

    देश के कई हिस्सों में रूसी सेना की प्रगति को विफल कर दिया गया है। रूसी सेना ने बमबारी वाले शहरों पर तेजी से भरोसा किया है। युद्ध ने कई शहरी क्षेत्रों को उजड़ा हुआ बना दिया है। इसमें हजारों लोग मारे गए हैं और रूस को राजनीतिक और आर्थिक रूप से अलग-थलग कर दिया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने रूसी सुरक्षा बलों पर नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया, जिसमें कीव के बाहर बूचा में नरसंहार, अस्पतालों पर हवाई हमले और एक ट्रेन स्टेशन पर मिसाइल हमले में 57 लोग मारे गए हैं।

    अब रूस पूर्वी डोनबास क्षेत्र में एक नए सिरे से हमला करने के लिए फिर से संगठित हो रहा है, जहां मास्को समर्थित अलगाववादी 2014 से यूक्रेनी सेना से जूझ रहे हैं और स्वतंत्र राज्यों की घोषणा कर चुके हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने यूक्रेन में हमले का नेतृत्व करने के लिए एक अनुभवी जनरल को नियुक्त किया है, हालांकि वे एक व्यक्ति को फर्क करते हुए नहीं देखते हैं।