Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: रूस ने लिया कजान हमले का बदला, यूक्रेन के शहरों पर कर दी ड्रोन की बौछार

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 11:02 PM (IST)

    रूस में कजान शहर में शनिवार को 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है। इस हमले के जवाब में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बौछार कर दी। यूक्रेनी वायु सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि 103 ड्रोन भेजे गए थे।

    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन पर 103 ड्रोन दागे।(फोटो सोर्स: एपी)

    रॉयटर्स, कीव। कजान शहर पर शनिवार को हमले के जवाब में रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की बौछार कर दी। यूक्रेनी वायु सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि 103 ड्रोन भेजे गए थे। यह ब्रांस्क, मिलरोवो और बर्डियांस्क सहित कई स्थानों से भेजे गए थे। अधिकांश हमलों को विफल कर दिया गया। 52 ड्रोन मार गिराए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीव, खेरसान समेत कई शहरों पर दागी गई मिसाइलें 

    टेलीग्राम पोस्ट में यूक्रेनी वायु सेना ने लिखा, ''दुश्मन ने ब्रांस्क, मिलरोवो, ओरेल, कु‌र्स्क, प्रिमोस्र्को-अख्तरस्क, बर्डियांस्क की ओर से शहीद और अन्य प्रकार के ड्रोन से हमला बोला था। क्रीमिया से खेरसान की ओर इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गई। हमले से खेरसान, मायकोलाइव, चेर्निहाइव, सुमी, जाइटामिर और कीव में निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, यूक्रेनी ड्रोन ने रविवार को रूसी तेल डिपो को निशाना बनाया।"

    रूस के तेल डिपो पर हमला कर रहा यूक्रेन 

    हमले के बाद रूस के दक्षिणी ओरयोल क्षेत्र में स्टालनाय कोन तेल डिपो में आग लग गई। इस महीने तेल डिपो पर इस तरह का दूसरा हमला है। हमला कर रहे 20 ड्रोन को रूसी सैनिकों ने मार गिराया। स्थानीय गवर्नर क्लिचकोव के अनुसार, आग बुझ गई है और इससे कोई हताहत या महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई है।

    रूस की इमारतों पर हुआ ड्रोन अटैक 

    बता दें कि शनिवार को रूस में कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है।

    रूस की सुरक्षा सेवाओं के जुड़े बाजा टेलीग्राम चैनल ने एक असत्यापित वीडियो फुटेज भी जारी की है। इसमें एक ड्रोन ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाई देता है। ड्रोन के टकराते ही एक बड़ा आग का गोला बनता है और इमारत क्षतिग्रस्त होती दिखती है।

    यह भी पढ़ें: Russia Video: रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में तीन इमारतों से टकराया ड्रोन; वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अटैक की दिलाई याद