Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voting age: नाबालिगों को वोटिंग का अधिकार क्यों दे रहा ब्रिटेन, किस देश में क्या है मतदान की उम्र?

    ब्रिटेन सरकार ने वोटिंग की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने का फैसला किया है जिससे 2029 के चुनावों से पहले 16 साल के युवाओं के लिए वोटिंग आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इस फैसले से 16 लाख से ज्यादा युवाओं को फायदा होगा जिसे पिछले 50 सालों में वोटिंग के हक में सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:47 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिटेन की 6.8 करोड़ आबादी में 16 और 17 साल के 16 लाख से ज्यादा नौजवान हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन सरकार ने वोटिंग की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने का फैसला किया है। अब सरकार ने फैसला किया है साल 2029 चुनाव से पहले 16 साल के युवाओं का भी वोटिंग आईडी कार्ड बना दिया जाएगा। हालांकि इसे अमल में लाने के लिए कानून लाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन की 6.8 करोड़ आबादी में 16 और 17 साल के 16 लाख से ज्यादा नौजवान हैं। ये कदम पिछले 50 सालों में वोटिंग के हक में सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इससे पहले 1969 में वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 साल की गई थी।

    दुनिया के कई मुल्कों में 16 साल के युवाओं को वोट का अधिकार हासिल है। ऑस्ट्रिया, माल्टा और ब्राजील जैसे देशों में 16 साल की उम्र में वोटिंग की इजाजत है, जबकि ग्रीस में ये उम्र 17 साल है। कुछ मुल्कों में आंशिक तौर पर ये अधिकार दिया जाता है।

    मिसाल के तौर पर, जर्मनी और बेल्जियम में 16 साल के नौजवान यूरोपियन पार्लियामेंट के लिए वोट डाल सकते हैं, मगर फेडरल इलेक्शन्स में नहीं। ब्रिटेन भी पहले से स्कॉटलैंड और वेल्स के कुछ इलेक्शन्स में 16 साल वालों को वोटिंग की इजाजत देता रहा है।

    क्या है वोटिंग की उम्र घटाने की वजह?

    न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ब्रिटेन में सर्वे में लंबे समय से युवा मतदाताओं का झुकाव वामपंथी विचारधारा की ओर से रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाली पार्टी को युवाओं के वोटिंग राइट्स मिलने से सबसे ज्यादा फायदा होता है।

    दुनिया भर में क्या है वोटिंग की उम्र?

    दुनिया में 18 साल से कम उम्र में वोटिंग की इजाजत देने वाले देशों की तादाद ज्यादा नहीं है। ऑस्ट्रिया 2007 में पहला यूरोपीय मुल्क बना, जिसने नेशनल इलेक्शन्स के लिए वोटिंग की उम्र 16 साल की। माल्टा ने 2018 में ऐसा ही कदम उठाया। ब्राजील में 16 साल से वोटिंग की इजाजत है, मगर ये ऐच्छिक (वॉलंटरी) है।

    वहीं ग्रीस में 17 साल की उम्र से वोटिंग का हक है। कुछ मुल्क, जैसे जर्मनी, बेल्जियम और स्कॉटलैंड, स्थानीय या खास इलेक्शन्स में 16 साल वालों को वोटिंग का अधिकार देते हैं। कुल मिलाकर, दुनिया के 200 से ज्यादा मुल्कों में से गिनती के कुछ ही मुल्कों में 18 साल से कम उम्र में वोटिंग का अधिकार है। ज्यादातर मुल्कों में 18 साल ही वोटिंग की उम्र है।

    भारत में वोटिंग की उम्र कितनी है?

    भारत में भी वोटिंग की उम्र 18 साल है। 1989 में 61वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के जरिए वोटिंग की उम्र 21 से घटाकर 18 साल की गई।

    ये बदलाव संविधान के अनुच्छेद 326 में संशोधन करके लागू हुआ। दुनिया भर में 18 साल की उम्र को वोटिंग के लिए स्टैंडर्ड माना जाता है। करीब 150 से ज्यादा मुल्कों में वोटिंग की उम्र 18 साल है, जिनमें भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ज्यादातर यूरोपीय मुल्क शामिल हैं।

    आजादी के बाद 1950 में जब संविधान लागू हुआ, तब वोटिंग की उम्र 21 साल रखी गई थी। मगर 1980 के दशक में युवाओं की राजनीतिक दखल बढ़ाने की मांग उठने लगी। 1988 में तत्कालीन राजीव गांधी की सरकार ने 61वें संवैधानिक संशोधन का प्रस्ताव रखा।

    इसका मकसद था नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में शामिल करना। 20 दिसंबर 1988 को लोकसभा में और 23 दिसंबर को राज्यसभा में ये बिल पास हुआ। 28 मार्च 1989 को इसे लागू कर दिया गया।

    Source: House of Commons Library, UK Parliament

    यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से धरती पर रखी किताब भी पढ़ सकती है ये सैटेलाइट, भूकंप और सुनामी की मिलेगी रियल टाइम वॉर्निंग