Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने ताइवान को सौंपा F-16 फाइटर जेट, सेना कर रही थी बेसब्री से इंतजार

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:00 PM (IST)

    अमेरिका ने ताइवान को पहला एफ-16सी/डी ब्लॉक 70 लड़ाकू विमान सौंपा जो कुल 66 विमानों के सौदे का हिस्सा है। यह कार्यक्रम साउथ कैरोलिना में लॉकहीड मार्टिन के कारखाने में आयोजित हुआ। ये विमान ताइवान की वायु रक्षा को मजबूत करेंगे और 7वीं सामरिक लड़ाकू विंग को सौंपे जाएंगे। यह एफ-16 का अंतिम संस्करण माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका और उसके सहयोगी एफ-35 स्टील्थ जेट की ओर बढ़ रहे।

    Hero Image
    ताइवान के लिए अमेरिका का पहला F-16 ब्लॉक 70 फाइटर जेट तैयार। (फाइल फोटो)

    एएनआई. ताइपे। अमेरिका ने लंबे समय से प्रतीक्षित 66 एफ-16सी/डी ब्लाक 70 जेट फाइटर में से पहला विमान शुक्रवार को ताइवान को सौंपा। यह डिलीवरी समारोह अमेरिका के ग्रीनविले साउथ कैरोलिना में लाकहीड मार्टिन के कारखाने में आयोजित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा उप मंत्री पो हार्नग-हुई और अमेरिका में प्रतिनिधि अलेक्जेंडर यूई ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अमेरिकी प्रतिनिधि विलियम टिममन्स ने भी ताइवान की वायु रक्षा क्षमताओं का समर्थन करने पर गर्व व्यक्त किया और एक्स पर समारोह की तस्वीर साझा की।

    जेट के आने का हो रहा इंतजार

    ताइपे टाइम्स के अनुसार, ताइवान को दिए गए एफ-16सी/डी ब्लाक 70 जेट विमानों में अपग्रेड के बाद एफ-16वी के समान क्षमताएं हैं। ये जेट विमान ताइवान की नवगठित 7वीं सामरिक लड़ाकू विंग को सौंपे जाएंगे, जो द्वीप के पूर्वी क्षेत्र की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी।

    जनवरी में,ताइवान के राष्ट्रपति विलियम लाई ने कहा था कि विंग में तीन सामरिक समूहों में से दो को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है और वे जेट के आने का इंतजार कर रहे हैं। ताइपे टाइम्स ने बताया कि एफ-16सी/डी ब्लाक 70 लाकहीड मार्टिन के एफ-16 का आखिरी संस्करण होने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिका और उसके सहयोगी एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की ओर बढ़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या तबाह हो जाएगा पूरा म्यांमार? वैज्ञानिकों ने एक महीने तक भूकंप आने की दी चेतावनी; अब तक 1600 की हुई मौत

    comedy show banner
    comedy show banner