Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही...', जेलेंस्की का चौंकाने वाला बयान; यूरोपीय देशों से क्यों जताई नाराजगी?

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:26 AM (IST)

    Zelensky Supports Trumps Tariffs यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ लगाकर बिल्कुल सही किया। जेलेंस्की ने रूस से तेल और गैस खरीदने वाले यूरोपीय देशों की आलोचना करते हुए कहा कि रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि ट्रंप रूस को रोकने में सफल होंगे।

    Hero Image
    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगा रखा है। वहीं, अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप के टैरिफ पर उनका समर्थन किया है। जेलेंस्की का कहना है कि टैरिफ लगाकर ट्रंप ने बिल्कुल सही किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप के टैरिफ का समर्थन करते हुए कहा कि कई यूरोपीय देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो सही नहीं है। रूस के साथ व्यापार पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।

    ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोले जेलेंस्की?

    एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब जेलेंस्की से पूछा गया कि हाल ही में मोदी, पुतिन और चिनफिंग को एक-साथ SCO समिट में देखा गया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उन्होंने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर भयंकर टैरिफ लगा दिए हैं। इसके जवाब में जेलेंस्की बोल पड़े-

    मुझे लगता है कि जो देश रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं, उनपर टैरिफ लगाना एक बहुत अच्छा आईडिया है।

    जेलेंस्की के अनुसार, 3 हफ्ते पहले अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी। मगर, इसके बाद भी कुछ नहीं बदला। रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है।

    यूरोपीय देशों को दिखाया आईना

    वहीं, जेलेंस्की ने रूस से तेल और गैस खरीदने पर यूरोपीय देशों की भी आलोचना की है। जेलेंस्की का कहना है, "हमें लगता है पुतिन पर और अधिक दबाव डालने की जरूरत है। यह दबाव अमेरिक को डालना चाहिए। मैं सभी यूरोपीय सहयोगियों का शुक्रगुजार हूं, लेकिन उनमें से कुछ देश आज भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं। यह कहीं से भी सही नहीं है, हमें रूस से हर तरह की खरीददारी बंद करनी होगी।"

    जेलेंस्की के अनुसार, पुतिन को रोकने के लिए रूस के साथ सारी डील बंद करनी होगी और यह काम सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही कर सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ट्रंप इसमें सफल होंगे।

    यह भी पढ़ें- 'हमें टैरिफ का आधा पैसा रिफंड करना होगा...', ट्रंप के ट्रेजरी सचिव ने क्यों कहा ऐसा?

    comedy show banner
    comedy show banner