Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्पसंख्यकों पर अत्यचार कर रहा पाकिस्तान, अहमदिया समुदाय की 100 कब्रें क्षतिग्रस्त; कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पर शक

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के 100 कब्रों को क्षतिग्रस्त किया गया है। इस वर्ष निशाना बनाए गए समुदाय विशेष के कब्रों की संख्या 250 से अधिक हो गई है। जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के प्रवक्ता आमिर महमूद ने कट्टरपंथी इस्लामिस्ट पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पर खुशाब में कब्रों को ध्वस्त करने का संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 15 May 2025 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के 100 कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

    पीटीआई, लाहौर।  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित अल्पसंख्यक समुदाय अहमदिया के 100 कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही निशाना बनाए गए समुदाय विशेष के कब्रों की संख्या इस वर्ष 250 से अधिक हो गई है।जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के प्रवक्ता आमिर महमूद ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिस्ट पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पर दो दिन पहले खुशाब में कब्रों के पत्थरों को ध्वस्त करने का संदेह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल 269 अहमदिया कब्रों को अपवित्र किया गया: आमिर महमूद

    स्थानीय अहमदिया लोगों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की गई है। महमूद ने कहा कि इस साल 269 अहमदिया कब्रों को अपवित्र किया गया है। पिछले साल यह संख्या 319 थी। इन घटनाओं के बावजूद संबंधित अधिकारी पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रहे हैं।

    टीएलपी के मौलवी जिया मुस्तफा शाह का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम लोगों को अहमदिया समुदाय के खिलाफ भड़का रहे हैं। वह खुशाब में अहमदिया कब्रों को नष्ट करने का आह्वान कर रहे हैं।

    मदरसे में किशोर की कुकर्म के बाद हत्या

    कराची के गडप टाउन में एक मदरसे में 13 वर्षीय किशोर का शव मिला, जिसकी कथित तौर पर कुकर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मुजीब उर रहमान को मदरसे में पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या से पहले किशोर को प्रताडि़त किया गया और उसके साथ कुकर्म किया गया। मदरसा शिक्षक सहित दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: India-Pakistan Ceasefire: 'मैंने जंग नहीं रुकवाई, लेकिन...', भारत-पाकिस्तान सीजफायर वाले बयान पर ट्रंप का यू-टर्न