Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह के बयान से पाकिस्तान को लगा झटका, सिंध विधानसभा ने निंदा प्रस्ताव किया पारित

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 05:46 AM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के सिंध प्रांत के भारत में शामिल होने संबंधी बयान से भड़के पाकिस्तान ने इसे खतरनाक बदलाव वाली टिप्पणी करार दिया है। जबकि सिंध प्रांत की असेंबली ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राजनाथ सिंह के बयान की निंदा की। 

    Hero Image

    भड़के पाकिस्तान ने राजनाथ की टिप्पणी को खतरनाक बताया (फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के सिंध प्रांत के भारत में शामिल होने संबंधी बयान से भड़के पाकिस्तान ने इसे खतरनाक बदलाव वाली टिप्पणी करार दिया है। जबकि सिंध प्रांत की असेंबली ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राजनाथ सिंह के बयान की निंदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह ने कहा था कि सीमाएं बदल सकती हैं, पाकिस्तान का सिंध प्रांत भविष्य में भारत का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में सिंधी समुदाय के कार्यक्रम में कही थी।

    सिंध की असेंबली में राजनाथ सिंह के बयान की निंदा का प्रस्ताव आबकारी मंत्री मुकेश कुमार चावला ने पेश किया। उन्होंने कहा, सिंध पाकिस्तान का अविभाज्य और अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा।

    प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय रक्षा मंत्री का बयान भ्रम व घृणा पैदा करने वाला, भड़काऊ और इतिहास को पलटने वाला है। यह बयान कूटनीतिक मानदंडों और अंतरराष्ट्रीय कानून के भी खिलाफ है।

    प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई है कि वह भारतीय नेता के बयान पर कूटनीतिक, कानूनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करे। साथ ही भारत के सिंधु जल समझौते के उल्लंघन, पर्यावरण और मानवीय संकट पैदा करने वाले कदमों की जानकारी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को दे।

    प्रस्ताव में कहा गया है कि राजनाथ सिंह अपनी पहचान को मजबूती देने के लिए खुद को प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और इतिहास से जोड़ रहे हैं। जबकि यह सोच आधुनिक राष्ट्र वाले युग में बेमानी है।