Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती विस्फोट के बाद गोलीबारी, 10 की मौत और 32 घायल

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    Pakistan Quetta Bomb Blast पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक बड़ा बम धमाका हुआ है जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हैं। धमाके की गंभीरता को देखते हुए शहर की सभी मेडिकल फैसिलिटी में आपतकाल घोषित कर दिया गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पूरे शहर की मेडिकल फैसिलिटी में आपतकाल घोषित कर दिया गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा में जरघून रोड के पास हुआ बम ब्लास्ट इतना भयानक था कि हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है। धमाके के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।

    आत्मघाती हमला

    पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के अनुसार, क्वेटा में हुए जोरदार बम धमाके में 10 लोगों की जान चली गई। यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें सुसाइ़ड बॉम्बर की भी मौत हो गई है।

    हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बम ब्लास्ट का मंजर साफ देखा जा सकता है। हमले में 32 लोग बुरी तरह से घायल हैं। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर के अनुसार,

    हमले में घायल लोगों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

    1 महीने में दो बड़े ब्लास्ट

    हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब क्वेटा में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। इससे पहले 2 सितंबर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था। उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में सीएम मेंगल पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी, अब पंजाब में ईसाई नाबालिग लड़की से मालगाड़ी में दुष्कर्म