ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे बनवा रही शहबाज सरकार, डिफेंस रिपोर्ट में खुली पाकिस्तान की पोल
ब्रिटिश संस्था डिफेंस नेट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को सुनियोजित समर्थन देती है। रिपोर्ट ...और पढ़ें

शहबाज शरीफ। (फाइल)
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद किसी भावावेश या अनियोजित तौर-तरीके से कार्य नहीं करते हैं बल्कि उनका सुनियोजित तरीके से प्रबंधन होता है। इन संगठनों का वहां की सरकार और सेना के साथ पूरा तालमेल और सहयोग है। यह बात ब्रिटिश संस्था डिफेंस नेट की ताजा रिपोर्ट में कही गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकी संगठनों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। वहां उन्हें हर तरह का सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, हथियार और प्रशिक्षण का सहयोग मिलता है।
आतंकी संगठनों के पाकिस्तानी समर्थन का सबसे बड़ा उदाहरण पाक के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में निर्माणाधीन मरकज सैयदना बिलाल कॉम्प्लेक्स है। पहले इस स्थान की पहचान जैश ए मुहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर के रूप में थी लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय कार्रवाई में यहां बनी इमारत और अन्य ढांचा ध्वस्त हो गया था। अब सरकार इसे दोबारा बनवा रही है।
अक्टूबर 2025 में पाकिस्तान के कश्मीर मामलों के मंत्री राणा मुहम्मद कासिम नून ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वहां का दौरा किया था और वहां पुनर्निर्माण की घोषणा की थी। इसी तरह से लश्कर और जैश से जुड़े कई प्रमुख लोग अक्सर आतंकी विचारधारा से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करते हैं और सरकारी कार्यक्रमों में खुलेआम शिरकत करते हैं।
(समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)
डिजिटलडेस्क, नई दिल्ली।पाकिस्तानकेआतंकीसंगठनलश्कर-ए-तैयबाऔरजैश-ए-मुहम्मदकिसीभावावेशयाअनियोजिततौर-तरीकेसेकार्यनहींकरतेहैंबल्किउनकासुनियोजिततरीकेसेप्रबंधनहोताहै। इनसंगठनोंकावहांकीसरकारऔरसेनाकेसाथपूरातालमेलऔरसहयोगहै। यहबातब्रिटिशसंस्थाडिफेंसनेटकीताजारिपोर्टमेंकहीगईहै।
रिपोर्टमेंकहागयाहैकिपाकिस्तानमेंदोनोंअंतरराष्ट्रीयस्तरपरघोषितआतंकीसंगठनोंकोसरकारीसंरक्षणप्राप्तहै। वहांउन्हेंहरतरहकासामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, हथियारऔरप्रशिक्षणकासहयोगमिलताहै।
आतंकीसंगठनोंकेपाकिस्तानीसमर्थनकासबसेबड़ाउदाहरणपाककेकब्जेवालेकश्मीरकेमुजफ्फराबादमेंनिर्माणाधीनमरकजसैयदनाबिलालकॉम्प्लेक्सहै। पहलेइसस्थानकीपहचानजैश ए मुहम्मदकेट्रेनिंगसेंटरकेरूपमेंथीलेकिनऑपरेशनसिंदूरमेंभारतीयकार्रवाईमेंयहांबनीइमारतऔरअन्यढांचाध्वस्तहोगयाथा। अबसरकारइसेदोबाराबनवारहीहै।
अक्टूबर 2025 मेंपाकिस्तानकेकश्मीरमामलोंकेमंत्रीराणामुहम्मदकासिमनूननेवरिष्ठअधिकारियोंकेसाथवहांकादौराकियाथाऔरवहांपुनर्निर्माणकीघोषणाकीथी। इसीतरहसेलश्करऔरजैशसेजुड़ेकईप्रमुखलोगअक्सरआतंकीविचारधारासेओतप्रोतकार्यक्रमआयोजितकरतेहैंऔरसरकारीकार्यक्रमोंमेंखुलेआमशिरकतकरतेहैं।
(समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।