Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराची की जेल में कैदियों ने ढूंढा आपदा में अवसर, भूकंप से कमजोर हुई दीवारें; तोड़कर कई फरार

    पाकिस्तान के कराची में भूकंप के झटकों के चलते जेल की दीवारें कमजोर हो गईं जिसका फायदा उठाकर कैदी फरार हो गए। प्रांतीय कानून मंत्री के अनुसार भूकंप के कारण कैदियों में दहशत फैल गई थी जिससे यह घटना हुई। मंत्री ने बताया कि भागे हुए 46 कैदियों को पकड़ लिया गया है। यह घटना पाकिस्तान की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    जेल में कैदियों को मिला आपदा में अवसर (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, इस्लामाबाद। पाकिस्तान से अजीबोगरीब घटना सामने आई है। पाकिस्तान के कराची में भूकंप लोगों के लिए अवसर बनकर आया है, कराची में भूकंप के दौरान जेल की दीवारों में दरारें आ गईं, जिसका पूरा-पूरा फायदा कैदियों ने उठाया। बताया जा रहा है कैदी जेल की दीवार तोड़कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रांतीय कानून मंत्री ने इसकी जानकारी दी। मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने मालिर जेल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि जेल से भागने की घटना तब हुई जब भूकंपों के कारण कैदियों में दहशत फैल गई। पाकिस्तान में आए तेज भूकंप के कारण जेल की दीवार कमजोर हो गई। 

    46 कैदी हुए थे फरार

    टीवी समाचार चैनलों पर उनके बयान को दिखाया गया है। लंजर ने कहा कि भागने वाले 46 लोगों को पकड़ लिया गया है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने कैदी भागे हैं। उन्होंने कहा कि जेल से भागने की यह घटना पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है।

    पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में देर रात हल्की तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पहला भूकंप 3.2 तीव्रता का था। दूसरा झटका उस इलाके में देर रात महसूस किया गया, तीसरा झटका कराची के कायदाबाद इलाके में आया।