Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में फिर कांपी धरती, जोरदार भूकंप के झटकों से दहशत में लोग

    Pakistan Earthquake Today पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। दो दिनों पहले भी पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार 27 मई को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को शाम के समय भूकंप आया था।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Fri, 30 May 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Pakistan Earthquake News पाकिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। दो दिनों पहले भी पाकिस्तान में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को महसूस किए गए भूकंप के तेज झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान में दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप आया था।

    कितनी गहराई में था केंद्र?

    भूकंप का केंद्र जमीन से 180 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए, अपने घरों को छोड़कर बाहर आ गए।

    क्यों आते हैं भूकंप?

    हाल के दिनों के देश-दुनिया से भूकंप की कई घटनाएं सामने आई है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो लगातार अपने स्थान पर घुमती रहती हैं। कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण होता है, जिससे भूकंप की घटनाएं होती है।

    भारत में भूकंप जोन

    भूभर्ग विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के कुल भूभाग के लगभग 59 फीसदी हिस्से को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। वैज्ञानिकों ने भारत में भूकंप क्षेत्र को जोन-2, जोन-3, जोन-4 व जोन-5, चार भागों में बांटा गया है।

    जोन-5 के इलाकों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है और जोन-2 सबसे कम संवेदनशील इलाका है। दिल्ली भूकंप के जोन-4 में आती है। दिल्ली में 7 से अधिक तीव्रता के भी भूकंप आ सकते हैं।