Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में मदरसे के पास धमाका, मौलाना की मौत

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 11:50 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसे के पास हुए बम धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ मौलाना सुल्तान की मौत हो गई। यह विस्फोट दक्षिण ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मदरसे के पास हुए बम धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वरिष्ठ मौलाना सुल्तान की मौत हो गई।

    यह विस्फोट शुक्रवार को दक्षिण वजीरिस्तान जिले के वाना बाजार स्थित कोनरा चीना मदरसा के पास हुआ था, जिसमें मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

    किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

    फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक अलग घटना में सरकारी बालिका विद्यालय को बम धमाके का निशाना बनाया गया।

    पुलिस ने क्या बताया?

    पुलिस के मुताबिक, तौंसा जिले के बस्ती जूटर इलाके में स्थित स्कूल भवन को आइइडी विस्फोट से भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि, स्कूल में शीतकालीन अवकाश होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं कैलाश कोल्ही, जिनकी पाकिस्तान में कर दी गई हत्या? सड़कों पर उतरा हिंदू समाज