Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिर फायरिंग, शांति वार्ता को झटका; सीमा पर तनाव की स्थिति

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 04:02 AM (IST)

    तुर्किये के इस्तांबुल शहर में गुरुवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर वार्ता शुरू हुई लेकिन इसी दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच सीमा पर फायरिंग हो गई। फायरिंग में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

    Hero Image

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फिर फायरिंग, शांति वार्ता को झटका (फोटो- रॉयटर)

    रॉयटर, इस्लामाबाद। तुर्किये के इस्तांबुल शहर में गुरुवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर वार्ता शुरू हुई लेकिन इसी दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच सीमा पर फायरिंग हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक कस्बे के नजदीक सीमा पर हुई फायरिंग के लिए दोनों देशों ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया है लेकिन संघर्षविराम बनाए रखने का संकल्प भी व्यक्त किया है।

    अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते अक्टूबर में कई दिन तक दोनों देशों के सैनिकों के बीच फायरिंग और गोलाबारी हुई थी। पाकिस्तानी वायुसेना ने काबुल और अन्य अफगान शहरों पर हवाई हमले किए थे।

    अफगानिस्तान की ओर से भी पाकिस्तानी क्षेत्र में ड्रोन हमले किए गए थे। उस लड़ाई में दोनों देशों के दर्जनों लोग मारे गए थे। बाद में सऊदी अरब और कतर के कहने पर लड़ाई रुकी थी, दोहा में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर भी किए थे।

    अब तुर्किये की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच शांति समझौता कायम रखने पर बात चल रही है। पाकिस्तानी दल का नेतृत्व पाकिस्तान की सेना की सैन्य खुफिया इकाई के प्रमुख आसिम मलिक कर रहे हैं जबकि अफगान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के खुफिया संगठन के प्रमुख अब्दुल हक वासिक कर रहे हैं।

    बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के वार्ताकार बुद्धिमानी दिखाएंगे और क्षेत्र में शांति कायम रहेगी। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की कोशिश अफगान नेताओं को यह समझाने की है कि वे सीमा पार कर पाकिस्तान में आकर हमले करने वाले आतंकियों को रोकें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। लेकिन गुरुवार को इस उम्मीद पर पानी फिर गया और दोनों देशों के बीच एक बार फिर फायरिंग हो गई।