Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं कैलाश कोल्ही, जिनकी पाकिस्तान में कर दी गई हत्या? सड़कों पर उतरा हिंदू समाज

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 04:16 PM (IST)

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन में एक हिंदू युवक कैलाश कोल्ही की जमींदार सरफराज निजामानी ने मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी। अपनी जमीन पर झो ...और पढ़ें

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन में मामूली विवाद में एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बदीन-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग और बदीन-थार कोल रोड पर धरना दिया।

    पाकिस्तान के समाचार आउटलेट 'द नेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू युवक कैलाश कोल्ही की हत्या एक प्रभावशाली जमींदार सरफराज निजामानी ने अपनी जमीन पर झोपड़ी के निर्माण को लेकर की थी।

    कौन हैं कैलाश कोल्ही?

    कोल्ही, सरफराज निजामानी के खेत में मजदूरी करता था। उसने अपने परिवार के रहने के लिए खेत में एक कच्ची और अस्थायी झोपड़ी (झुग्गी) बना रखी थी। जिसको लेकर निजामानी नाराज था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

    विरोध प्रदर्शन में गूंजे जय श्री राम के नारे

    प्रदर्शनकारियों ने कोल्ही की हत्या के लिए न्याय की मांग की और दोषियों की गिरफ्तारी तक धरना न छोड़ने की कसम खाई, जिसके चलते सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे। हजारों की संख्या में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हाथ में पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सबसे खास और गूंजने वाली बात रही 'जय श्री राम' के नारे थे।

    प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि अल्पसंख्यक पर हुए अन्याय को वे चुपचाप सहन नहीं करेंगे। पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग लोग और मासूम बच्चे एक ही आवाज और एक ही मांग के साथ सड़कों पर डटे रहे कि हत्यारे को गिरफ्तार करो।

    इससे पहले पीड़ित के परिवार और समुदाय के सदस्यों ने पीरू लशारी स्टॉप पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया, जहां एसएसपी बदीन ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिला पुलिस अधिकारियों के आश्वासनों के बावजूद, मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में फंसी पंजाब की सरबजीत कौर, विशेष परमिट रुका, लाहौर के शेल्टर होम भेजी गई, कानूनी प्रक्रिया जारी