'अल्लाह ने हमें बचाया...', लश्कर कमांडर हाफिज का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा कबूलनामा
लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने स्वीकार किया है कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने मुरीदके में उनके आतंकी संगठन के नर्व सेंटर को भारी नुकसान पहुँच ...और पढ़ें
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
NDTV की खबर के अनुसार, उसने माना है कि भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने मुरीदके में आतंकी संगठन के नर्व सेंटर को भारी नुकसान पहुंचाया।
इतना ही नहीं उसने काबुल किया कि 6-7 मई की रात को मरकज-ए-तैयबा (आतंक का हेडक्वार्टर) को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
बता दें रऊफ को अमेरिका ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है। रऊफ ने माना कि यह बहुत बड़ा हमला था। भारत की इस कार्रवाई ने आतंकी कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह मलबे में बदल दिया था।

हाफिज ने ऑपरेशन सिंदूर से नुकसान को स्वीकारा
रऊफ ने कहा, '6-7 मई को जो हुआ, वह जगह अब मस्जिद नहीं रही। आज हम वहां बैठ भी नहीं सकते। वह खत्म हो गया है; वह ढह गया है।' ये बातें LeT के अंदर से अब तक की सबसे सीधी पुष्टि हैं कि भारत के ऑपरेशन ने अपने तय टारगेट पर हमला किया था।
रऊफ लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर रहा है। उसने आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और उन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी सेना द्वारा स्पॉन्सर किए गए लॉन्चपैड से लॉन्च करने में शामिल था।
इस कबूलनामे का खास महत्व है क्योंकि रऊफ कोई मामूली आदमी नहीं है। उसने पहले हमलों में मारे गए आतंकवादियों की जनाजे की नमाज पढ़ाई थी, जिसकी तस्वीरें उस समय वायरल हो गई थीं। अब, महीनों बाद उसके कबूलनामे से इस बारे में किसी भी तरह के इनकार की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी है।

लश्कर का नर्व सेंटर पूरी तरह तबाह
ऑपरेशन सिंदूर अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने 26 नागरिकों को मार दिया था।
जांचकर्ताओं ने पाया कि हमलावरों ने चीन में बने हथियारों और उपकरणों का इस्तेमाल किया था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों को सप्लाई करने वाला एडवांस्ड सप्लाई चेन था। रऊफ ने पब्लिकली माना है कि टकराव के दौरान पाकिस्तान और LeT ने चीनी हथियारों का इस्तेमाल किया था।
लेकिन उनकी बातें सिर्फ नुकसान मानने तक ही सीमित नहीं थीं। रऊफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने जिहाद के लिए खुली आजादी दी है। वहां आतंकवादियों की भर्ती और ट्रेनिंग दुनिया में कहीं और की तुलना में ज्यादा आसान है। उसने कहा, 'राज्य ने यह तय किया है, इसीलिए हम ऐसा कर पा रहे हैं।'
चीन की जमकर तारीफ
रऊफ ने चीन की तारीफ भी की। उसने दावा करते हुए कहा कि चीन ने पहलगाम के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव दौर में पाकिस्तान की मदद की।
उसके अनुसार, चीनी समर्थन ने पाकिस्तान को भारत के बारे में लगभग रियल-टाइम इंटेलिजेंस दिया। एक खुलासा करते हुए उसने कहा कि 'जिनके विमान बिकते थे, वे अब कबाड़ बन गए हैं' और दावा किया कि अब चीनी फाइटर जेट और उपकरणों की ग्लोबल डिमांड है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।